माँ महागौरी जी की आरती Maa Mahagouri Aarti Lyrics

M Prajapat
0
माँ महागौरी जी की आरती Maa Mahagouri Aarti Lyrics
माँ महागौरी जी की आरती

माँ महागौरी जी की आरती Maa Mahagouri Aarti Lyrics

॥ आरती देवी माँ महागौरी जी की ॥

जय महागौरी जगत की माया।
जय उमा भवानी जय महामाया॥

हरिद्वार कनखल के पासा।
महागौरी तेरा वहा निवास॥

चन्द्रकली और ममता अम्बे।
जय शक्ति जय जय माँ जगदम्बे॥

भीमा देवी विमला माता।
कौशिक देवी जग विख्यता॥

हिमाचल के घर गौरी रूप तेरा।
महाकाली दुर्गा है स्वरूप तेरा॥

सती (सत) हवन कुंड में था जलाया।
उसी धुएं ने रूप काली बनाया॥

बना धर्म सिंह जो सवारी में आया।
तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया॥

तभी माँ ने महागौरी नाम पाया।
शरण आनेवाले का संकट मिटाया॥

शनिवार को तेरी पूजा जो करता।
माँ बिगड़ा हुआ काम उसका सुधरता॥

भक्त बोलो तो सोच तुम क्या रहे हो।
महागौरी माँ तेरी हरदम ही जय हो॥

माँ महागौरी जी की आरती

महागौरी दया कीजे , जगजननी दया कीजे
उमा रमा ब्रह्माणी , अपनी शरण लीजे
महागौरी दया कीजे ......................

गौर वर्ण अति सोहे , वृषभ की असवारी
श्वेत वस्त्रों में मैया , लागे छवि प्यारी
महागौरी दया कीजे ......................

सृष्टि रूप तुम्ही हो , शिव अंगी माता
भक्त तुम्हारे अनगिन , नित प्रतिगुण गाता
महागौरी दया कीजे ......................

दक्ष के घर जन्मी तुम , ले अवतार सती
प्रगटी हिमाचल के घर , बन शिवा पार्वती
महागौरी दया कीजे ......................

नवदुर्गों में मैया , आठवाँ तेरा स्वरूप
शिव भी मोहित हो गये , देख के तेरा रूप
महागौरी दया कीजे ......................

आठवें नवरात्रे को , जो व्रत तेरा करे
पाता प्यार तुम्हारा , भव सिन्धु वो तरे
महागौरी दया कीजे ......................

वेद पुराण में महिमा , तेरी माँ अपरम्पार
हम अज्ञानी कैसे , पायें तुम्हारा पार
महागौरी दया कीजे ......................

महागौरी महामाया , आरती तेरी गाते
करुणामयी दया कीजे , निशदिन तुझे ध्याते
महागौरी दया कीजे ......................

शिव शक्ति महागौरी , चरण शरण लीजे
बालक जान के अपना , हमपे दया कीजे
महागौरी दया कीजे ......................

महागौरी दया कीजे , जगजननी दया कीजे
उमा रमा ब्रह्माणी , अपनी शरण लीजे
महागौरी दया कीजे ......................

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!