हनुमान द्वादश नाम स्तोत्र Hanuman Dwadash Naam Stotram

M Prajapat
0
हनुमान द्वादश नाम स्तोत्र Hanuman Dwadash Naam Stotrama>

हनुमान द्वादश नाम स्तोत्र बहुत ही शक्तिशाली है, यह स्तोत्र जातक की सभी मनोकामनाएं को पूरा करने में सक्षम है। हनुमान जी के इस पवित्र द्वादश नाम स्तोत्र को पढ़ने से धन-धान्य, मानसिक शांति, शत्रु का नाश, घर-परिवार में सुख-शांति की प्राप्ति और व्यापार में वृद्धि होती है। सभी प्रकार के रोगों से छुटकारा मिलता है, साथ ही आपकी हर समस्या का समाधान भी होता है।

हनुमान द्वादश नाम स्तोत्र 
Hanuman Dwadash naam Stotram

हनुमानंजनासूनुः वायुपुत्रो महाबलः ।

रामेष्टः फल्गुणसखः पिंगाक्षोऽमितविक्रमः ॥ 

उदधिक्रमणश्चैव सीताशोकविनाशकः ।

लक्ष्मण प्राणदाताच दशग्रीवस्य दर्पहा ॥ 

द्वादशैतानि नामानि कपींद्रस्य महात्मनः ।

स्वापकाले पठेन्नित्यं यात्राकाले विशेषतः ।

तस्यमृत्यु भयंनास्ति सर्वत्र विजयी भवेत् ॥

हनुमान जी के 12 नाम

1. हनुमान
2. अंजनि पुत्र
3. वायु पुत्र
4. महाबल
5. रामेष्ट
6. फाल्गुनसखा
7. पिंगाक्ष
8. अमितविक्रम
9. उदधिक्रमण
10. सीता शोक विनाशन
11. लक्ष्मण प्राण दाता
12. दशग्रीवस्य दर्पहा

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!