हे री मैं तो प्रेम-दिवानी |
Bhajan: हे री मैं तो प्रेम-दिवानी aka ऐ रे मैं तो प्रेम दीवानी
Singer(s): Ayodhyadas Nimavat, Narayan Swami, Anuradha Paudwal,
Ayodhyadas Nimavat
प्रेम बिना पामे नहीं,भले हुन्नर करे हजार।
कहे प्रीतम प्रेम बिना,मिले नहीं नंदकुमार ।।
हरि व्यापक सर्वत्र समाना।
प्रेम ते प्रगट होइ मैं जाना।।
ना मैं जानू आरती वन्दन, ना पूजा की रीत।
लिए री मैंने दो नैनो के दीपक लिए संजोये॥
हे री मैं तो प्रेम-दिवानी,मेरो दरद न जाणै कोय।
Narayan Swami
लकड़ी जल कोयला भई,
कोयला जल भई रख मैं
मैं तो अभागन, मैं तो अभागन ऐसी जली,
न कोयला भई न राख
जो मैं सा जानती, के प्रीत पीये दुख होये
तो नगर में ढिंढोरा पीटती, मेरे राम से प्रीत ना करियो कोई
हे री मैं तो प्रेम दिवानी Lyrics -
हे री मैं तो प्रेम-दिवानी,
मेरो दर्द न जाणै कोय ।
हे री मैं तो प्रेम-दिवानी,
मेरो दर्द न जाणै कोय ।
हे री मैं तो प्रेम-दिवानी,
मेरो दर्द न जाणै कोय ।
घायल की गति घायल जाणै,
जो कोई घायल होय ।
जौहरि की गति जौहरी जाणै,
की जिन जौहर होय ॥
सूली ऊपर सेज हमारी,
सोवण किस बिध होय ।
गगन मंडल पर सेज पिया की,
किस बिध मिलणा होय ॥
दर्द की मारी बन-बन डोलूं,
वैद्य मिल्या नहिं कोय ।
मीरा की प्रभु पीर मिटेगी,
जद वैद्य सांवरिया होय ॥
आशा के फूलों की माला,
साँसों के संगीत,
इन पर फूलि चली रिझाने,
अपने मन का मीत ॥
हे री मैं तो प्रेम-दिवानी,
मेरो दर्द न जाणै कोय ।
हे री मैं तो प्रेम-दिवानी,
मेरो दर्द न जाणै कोय ।
Singer - Narayan Swami
Singer - Anuradha Paudwal