जल अगर अग्नि बन जाये फूल भी कांटे बन चुभ जाये भजन - Jal Agar Agni Ban Jaye Lyrics

M Prajapat
0
जल अगर अग्नि बन जाये फूल भी कांटे बन चुभ जाये भजन - Jal Agar Agni Ban Jaye Lyrics
जल अगर अग्नि बन जाये

Shiv Bhajan - जल अगर अग्नि बन जाये फूल भी कांटे बन चुभ जाये भजन - Jal Agar Agni Ban Jaye Lyrics in Hindi -

मेरे अंधियारे जीवन में
तूने ही ज्योत जलाई हो
तूने ही ज्योत जलाई
खुशियों की परछाई फिर मेरे
आंगन में चली आयी हो
आंगन मे चली आयी
किसकी है अब लगी नजर ये
काली घटा क्यू छाई हो
काली घटा क्यू छाई हो
जल अगर अग्नि बन जाये हो,
जल अगर अग्नि बन जाये
फूल भी कांटे बन चुभ जाये
फिर भी अपने अंतःकरण से,
तेरा नाम पुकारूंगा
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमःशिवाय

पर्वत को टुकड़ों मे मैं बहा दु
सूरज को हाथों में मै छुपा दू
पर्वत को टुकड़ों मे मैं बहा दु
सूरज को हाथों में मै छुपा दू
तुम ना समझना मैं बिखर चुका हूं
गिरकर भी तो मै निखर चुका हु
गिरकर भी तो मै निखर चुका हु
रोम रोम मेरे बसता,
रोम रोम मेरे बसता
नाम वो है शिवा
गंगा जहा से ये बहेती है,
नाम वो है शिवा
ॐ नमःशिवाय,
ॐ नमःशिवाय
ॐ नमःशिवाय

ध्यान लगाये बैठे त्रिशूल धारी
खड़ा हु तेरे दर पे मै भिखारी
ध्यान लगाये बैठे त्रिशूल धारी
खड़ा हु तेरे दर पे मै भिखारी
भूल हुई क्या मुझसे तू ही बताना
कुछ तो बोल दे तू ना चुप रहे जाना
कुछ तो बोल दे तू ना चुप रहे जाना
अपने दामन के दुख मै...हो
अपने दामन के दुःख मै
तेरे आँगन मे पिरो दू
नित नित जो तू उसको देखें
तेरे मन को पिघला दूं
ॐ नमःशिवाय,
जल अगर अग्नि बन जाये
फूल भी कांटे बन चुभ जाये
फिर भी अपने अंतःकरण से...
तेरा नाम पुकारूंगा
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमःशिवाय



Song Credits :
Song Title - Jal Agar Agni Ban Jaye
Singer - Vidhi Deshwal
Lyrics - Kaushal Tripathi
Music - Lovely Sharma
Video - Shyam Creations
Produce By - HPRM Entertainment

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!