धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार लिरिक्स (Dharti Gagan Me Hoti Hai Teri Jay Jaykar Lyrics)

M Prajapat
0
धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार लिरिक्स (Dharti Gagan Me Hoti Hai Teri Jay Jaykar Lyrics)
धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार लिरिक्स

धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार लिरिक्स (Dharti Gagan Me Hoti Hai Teri Jay Jaykar Lyrics)


॥ श्लोक ॥
सर्व मंगल मांगल्ये,
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रियमभीके गौरी,
नारायणी नमोस्तुते।

जय जय शेरावाली माँ,
जय जय मेहरवाली माँ,
जय जय लाटावाली माँ,
जय जय जोतावाली माँ,
जय जय लाटावाली माँ,

जयकारा शेरावाली दा,
बोल साचे दरबार की जय।

धरती गगन मे होती है,
तेरी जय जयकार हो मैया,
उँचे भवन में होती है,
तेरी जय जयकार,
दुनिया तेरा नाम जपे,
हो दुनिया तेरा नाम जपे,
तुझको पूजे संसार,
धरती गगन में होती है,
तेरी जय जयकार हो मैया,
उँचे भवन में होती है,
तेरी जय जयकार ॥

सरस्वती महालक्ष्मी काली,
तीनो की तू प्यारी,
गुफा के अंदर तेरा मंदिर,
तेरी महिमा न्यारी,
शिव की जटा से निकली गंगा,
आई शरण तिहारी,
आदि शक्ति आद भवानी,
तेरी शेर सवारी,

हे अंबे हे माँ जगदम्बे,
करना तू इतना उपकार,
आए है तेरे चरणों में,
देना हमको प्यार।
धरती गगन मे होती है,
तेरी जय जयकार हो मैया,
उँचे भवन में होती है,
तेरी जय जयकार ॥

ब्रम्हा विष्णु महेश भी तेरे,
आगे शीश झुकाए,
सूरज चाँद सितारे तुझसे,
उजियारा ले जाए,
देव लोक के देव भी मैया,
तेरे ही गुण गाए,
मानव करे जो तेरी भक्ति,
भव सागर तर जाए,

हे अंबे हे माँ जगदम्बे,
करना तू इतना उपकार,
आए है तेरे चरणों में,
देना हमको प्यार।
धरती गगन मे होती है,
तेरी जय जयकार हो मैया,
उँचे भवन में होती है,
तेरी जय जयकार ॥

धरती गगन में होती है,
तेरी जय जयकार हो मैया,
उँचे भवन में होती है,
तेरी जय जयकार,
दुनिया तेरा नाम जपे,
हो दुनिया तेरा नाम जपे,
तुझको पूजे संसार,
धरती गगन मे होती है,
तेरी जय जयकार हो मैया,
उँचे भवन में होती है,
तेरी जय जयकार ॥

धरती गगन में होती है Dharti Gagan Mein Hoti Hai, Suresh Wadkar, Anuradha Paudwal, Jai Maa Vaishno Devi

Devi Bhajan: Dharti Gagan Mein Hoti Hai
Singers: Suresh Wadkar, Anuradha Paudwal
Artists: Gulshan Kumar, Anuradha Paudwal
Music Director: Amar-Utpal
Lyricist: Naqsh Layalpuri
Album: Jai Maa Vaishno Devi
Music Label: T-Series

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!