हर जन्म में दादी तेरा साथ चाहिए लिरिक्स Har Janam Mei Dadi Tera Lyrics

M Prajapat
1 minute read
0
हर जन्म में दादी तेरा साथ चाहिए लिरिक्स Har Janam Mei Dadi Tera Lyrics
हर जन्म में दादी तेरा साथ चाहिए लिरिक्स Har Janam Mei Dadi Tera Lyrics

हर जन्म में दादी तेरा साथ चाहिए लिरिक्स

हर जन्म में दादी तेरा साथ चाहिए,
सर पे मेरे मात तेरा हाथ चाहिए ।
सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए,
मुझको तो बस इतनी सी सौगात चाहिए ॥
हर जन्म में दादी तेरा साथ चाहिए,

मेरी आँखों में ज्योत तुमसे है
मेरे जीवन में मौज तुमसे है
रूठे सारी दुनिया, तुम रूठना नहीं,
मुझको तेरे प्यार की बरसात चाहिए ॥
हर जन्म में दादी तेरा साथ चाहिए,..

मेरी दुनिया को तुम बसाये हो,
मेरी सांसो में तुम समाये हो ।
दिन में साथ साथ तुम रहो मेरे,
सपनो में आते रहो, वो रात चाहिए ॥
हर जन्म में दादी तेरा साथ चाहिए,

मुझपे तेरी किरपा यु कम न है
फिर भी छोटी सी एक तमन्ना है ।
मर ना जाये श्याम तुम्हे याद करके,
जीते जी एक तुमसे मुलाकात चाहिए ॥
हर जन्म में दादी तेरा साथ चाहिए,

Video: Har Janam Mei Dadi Tera By Ajay Tulsyan
video Tutorial on Youtube

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!