Song Info :-
Song: Maiya Sher Pe Chadke Aaja Tere Bhagat Khade Hai Gali Gali
Artist :Shalu
Singer : Sheela Kalson
Music : Pardeep Panchal
Lyrics: Kamal Singh puthi
Composer : Traditional
Music Label : KOYAL BHAKTI
मैया शेर पे चढ़के आजा लिरिक्स (Maiya Sher Pe Chadke Aaja Lyrics)
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
मैया कैसा जल है चढ़ाना,
तेरे पूछे भगत जन गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
मैया कैसा दीप जलाएं,
तेरी रौशन हो जाए गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
मैया कैसा भोग लगाएं,
तेरी कृपा बरसे गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
मैया कैसी भेटें गाएं,
तेरे नाचे भगत जन गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
मैया कैसा चोला चढ़ाएं,
चोले की चमक जाए गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
मैया कैसे तुझे मनाए,
जयकारा गूँजे गली गली,
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।
मैया शेर पे चढ़के आजा,
तेरे भक्त खड़े हैं गली गली।