अन्नपूर्णा माता की आरती Annapurna Mata Aarti

M Prajapat
0
अन्नपूर्णा माता की आरती Annapurna Mata Aarti
अन्नपूर्णा माता की आरती Annapurna Mata Aarti

॥ श्री अन्नपूर्णा माता जी की आरती ॥

बारम्बार प्रणाम, मैया बारम्बार प्रणाम।

जो नहीं ध्यावे तुम्हें अम्बिके,
कहां उसे विश्राम।
अन्नपूर्णा देवी नाम तिहारे,
लेते होत सब काम॥
बारम्बार प्रणाम, मैया बारम्बार प्रणाम।

प्रलय युगान्तर और जन्मान्तर,
कालान्तर तक नाम।
सुर सुरों की रचना करती,
कहाँ कृष्ण कहाँ राम॥
बारम्बार प्रणाम, मैया बारम्बार प्रणाम।

चूमहि चरण चतुर चतुरानन,
चारु चक्रधरश्याम।
चन्द्र चूड़ चन्द्रानन चाकर,
शोभा लखहि ललाम॥
बारम्बार प्रणाम, मैया बारम्बार प्रणाम।

देवी देव दयनीय दशा में,
दया दया तव नाम।
त्राहि-त्राहि शरणागत वत्सल,
शरण रूप तव धाम॥
बारम्बार प्रणाम, मैया बारम्बार प्रणाम।

श्रीं, ह्रीं, श्रद्धा, श्रीं ऐं विद्या,
श्रीं क्लीं कमल काम।
कान्तिभ्रांतिमयी कांति शांतिमयी
वर देतु निष्काम॥
बारम्बार प्रणाम, मैया बारम्बार प्रणाम।
॥ माता अन्नपूर्णा की जय ॥

Video: Annapurna Mata Aarti by Varsha Srivastava


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!