भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है भजन लिरिक्स Bhigi Palakon Ne Shyam Pukara Hai Bhajan Lyrics

M Prajapat
0
भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है भजन लिरिक्स Bhigi Palakon Ne Shyam Pukara Hai Bhajan Lyrics
भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है भजन लिरिक्स

भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है भजन लिरिक्स Bhigi Palko Ne Shyam Pukara Hai Bhajan Lyrics -

।। खाटू श्याम भजन ।।

फिल्मी तर्ज - भीगी पलकों पर नाम तुम्हारा है (Babbu Maan Song)

भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
कहां हो सांवरिया,
कहां हो बाबा श्याम,
ओ मुझे तेरा सहारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है।

बोलिये श्याम प्यारे की जय,
बोलिये श्याम प्यारे की जय।

दरबार निराला है,
बाबा दिल वाला है,
बस तुम से मांगेंगें,
तू ही देने वाला है,
जो जग से हार गये,
उन्हें तुम ने तारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है।

हारे को जिताते हो,
गिरते को उठाते हो,
भक्तों के सारे गम,
तुम पल में मिटाते हो,
मुझ जैसे कितनों को,
तुने पार उतारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है।

श्याम प्यारे की जय,
लखदातार की जय,
लीले के सवार की जय,
शीश के दानी की जय।

कब तक रोयेंगे,
कब तक रुलावोगे,
तुम्हें तरस नहीं आता,
हमें कितना तरसावोगे।

ओ बाबा खाटू वाले श्याम जी,
करदो मेरा भी हर काम जी,
ओ बाबा श्याम धनी दरबार रे,
तेरी अलबेली सरकार रे,
देखे जिसको भी तू प्यार से,
ऐसे प्रेमी कभी नहीं हारते,
बाबा मुझको तेरी दरकार रे,
तेरी अलबेली सरकार रे।

कब तक रोयेंगे,
कब तक रुलावोगे,
तुम्हें तरस नहीं आता,
हमें कितना तरसावोगे।
मित्तल की किस्मत को,
तुम ने ही सवारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है।

भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
कहां हो सांवरिया,
कहां हो बाबा श्याम,
ओ मुझे तेरा सहारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है।
  - स्वर और लेखक: कन्हैया मित्तल

विडियो: भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!