हरी रोज़ तेरे घर आते है लिरिक्स Hari Roj Tere Ghar Aate Hain Lyrics

M Prajapat
1 minute read
0
हरी रोज़ तेरे घर आते है लिरिक्स Hari Roj Tere Ghar Aate Hain Lyrics
हरी रोज़ तेरे घर आते है लिरिक्स

हरी रोज़ तेरे घर आते है लिरिक्स Hari Roj Tere Ghar Aate Hain Lyrics -

।। राधा कृष्णा भजन ।।

राधे कौन से पुण्य किये तूने,
हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥

राधा जब सोलह शृंगार करे,
हरी दर्पण रोज दिखाते है,
राधा जब सोलह शृंगार करे,
प्रभु दर्पण रोज दिखाते है,
एक छवि तेरी देखण के लिए
हरि रोज तेरे घर आते हैं
राधे कौन से पुण्य किये तूने,
हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥

राधे जब जमुना जल भरने गई,
हरी गागर (मटकी) रोज उठाते है,
राधे तुझसे ही मिलने के लिए 
हरि रोज तेरे घर आते हैं
राधे कौन से पुण्य किये तूने,
हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥

राधे जब भोग तैय्यार करे,
हरी मांग मांग कर खाते है,
राधे ऐसे मधुर मिष्ठान करे
हरि रोज तेरे घर आते हैं
राधे कौन से पुण्य किये तूने,
हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥

राधे कौन से पुण्य किये तूने,
हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥

Song - Hari Roj Tere Ghar Aate Hain
Singer - Riya Barun Biswas
Writer - Traditional
Music - Muzic Sagar

विडियो: हरि रोज तेरे घर आते हैं

video Tutorial on Youtube

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!