जिस पे तेरी नज़र हो भजन लिरिक्स Jis Pe Teri Nazar Ho Bhajan Lyrics

M Prajapat
0
जिस पे तेरी नज़र हो भजन लिरिक्स Jis Pe Teri Nazar Ho Bhajan Lyrics
जिस पे तेरी नज़र हो भजन लिरिक्स

जिस पे तेरी नज़र हो उसको फिर क्या फिकर हो भजन लिरिक्स (Jis Pe Teri Nazar Ho Bhajan Lyrics) - 

।। खाटू श्याम बाबा भजन ।।

जिस पे तेरी नज़र हो,
उसको फिर क्या फिकर हो।

चलना साथ साथ कान्हा मेरी राहो में,
अगर गिर मैं जाऊँ कही उठा लेना बाहों में,
अगर गिर मैं जाऊँ कही उठा लेना बाहों में,
तेरे सिवा मुझको, तेरे सिवा मुझको,
कौन संभाले,
मुरली वाले ओ मुरली वाले,
मुरली वाले ओ मुरली वाले।

परिवार मेरा बाबा तेरे हवाले,
मुरली वाले ओ मुरली वाले,
मुरली वाले ओ मुरली वाले।।

टूटे दिल से सदाए सदा आती है,
टूटे दिल से सदाए सदा आती है,
सुख में सभी है कोई दुख में ना साथी है,
सुख में सभी है कोई दुख में ना साथी है,
मतलबी जमाना, मतलबी जमाना,
मतलब निकाले,
मुरली वाले ओ मुरली वाले,
मुरली वाले ओ मुरली वाले।

परिवार मेरा बाबा तेरे हवाले,
मुरली वाले ओ मुरली वाले,
मुरली वाले ओ मुरली वाले,
जिस पे तेरी नज़र हों,
उसको फिर क्या फिकर हो।।

मुझको डर है तो केवल संसार का,
मुझको डर है तो केवल संसार का,
क्यूंकि हमारे सर पर बोझ परिवार का,
क्यूंकि हमारे सर पर बोझ परिवार का,
थोड़ा बोझ तू भी कान्हा,
थोड़ा बोझ तू भी कान्हा,
सर पे उठाले,
मुरली वाले ओ मुरली वाले,
मुरली वाले ओ मुरली वाले।

परिवार मेरा बाबा तेरे हवाले,
मुरली वाले ओ मुरली वाले,
मुरली वाले ओ मुरली वाले,
जिस पे तेरी नज़र हों,
उसको फिर क्या फिकर हो।।

तू तो हारे का सहारा मेरा श्याम है,
तू तो हारे का सहारा मेरा श्याम है,
एक हूँ अकेला जग में और कई काम है,
एक हूँ अकेला जग में और कई काम है,
जरा हाथ कान्हा मेरा,
जरा हाथ कान्हा मेरा,
तू भी बटा ले,
मुरली वाले ओ मुरली वाले,
मुरली वाले ओ मुरली वाले।

परिवार मेरा बाबा तेरे हवाले,
मुरली वाले ओ मुरली वाले,
मुरली वाले ओ मुरली वाले,
जिस पे तेरी नज़र हों,
उसको फिर क्या फिकर हो।।

जिस पे तेरी नज़र हो,
उसको फिर क्या फिकर हो,
चलना साथ साथ कान्हा मेरी राहो में,
अगर गिर मैं जाऊँ कही उठा लेना बाहों में,
अगर गिर मैं जाऊँ कही उठा लेना बाहों में,
तेरे सिवा मुझको तेरे सिवा मुझको,
कौन संभाले,
मुरली वाले ओ मुरली वाले,
मुरली वाले ओ मुरली वाले।

स्वर: सोना जाधव (Sona Jadhav)

वीडियो: जिस पे तेरी नज़र हो उसको फिर क्या फिकर हो


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!