कृष्णा तेरी हुई भजन लिरिक्स । Krishna Teri Hui Bhajan Lyrics

M Prajapat
0
कृष्णा तेरी हुई । Krishna Teri Hui Lyrics
कृष्णा तेरी हुई । Krishna Teri Hui Lyrics

कृष्णा तेरी हुई भजन लिरिक्स Krishna Teri Hui Bhajan Lyrics -

।। कृष्णा भजन ।।

लड्डू गोपाल जी दीदी की जिंदगी में
कान्हा बनकर कब आओगे
जब वो आयेंगे ना
तब मुझे अपने आप पता चल जायेगा
अच्छा ! वैसे रहते कहा है वो ?
होंगे कही आस पास

कान्हा ...
हाय कान्हा तेरी बांसुरी की हा दीवानी में
कान्हा जी तुम पे जाऊ वारी वारी में
हो जबसे प्रीत लगी तुमसे
रहा जाए ना पल हमसे
ऐसे तेरे मन के झूलो में
कान्हा में तो झूल गई

हो.. जब से कृष्णा तेरी हुई
मैं तो दुनिया भूल गई 
जब से कृष्णा तेरी हुई
मैं तो दुनिया भूल गई 

हो.. मोर मुकुट माथे पे, दिल में है राधे राधे
मरते हो तुम भी कृष्णा, ना हमको जताते 
तुम थोड़े से नटखट हो, थोड़े हो सीधे-साधे
हे कृष्णा हे कृष्णा तुम भी मरते हैं राधे

तेरे प्रेम के गीत के चुभ हम को जो सुल गई
चुभ हम को जो सुल गई
हो.. जब से कृष्णा तेरी हुई
मैं तो दुनिया भूल गई 
जब से कृष्णा तेरी हुई
मैं तो दुनिया भूल गई 

हे राधा मेरे मन में तुम 
मेरे मन में दूजा और नहीं 
प्रेम किया है बस तुमसे
ओर हमने पूजा कोई और नहीं
हरध्ये के कण कण में हो तुम 
ओर आंखो में तुम ही तुम हो
कृष्णा में है प्राण तुम्ही से
सांसों में तुम ही तुम हो

प्रेम मंदिर में प्रेम कथा में वृंदावन सारा गाता हैं 
तेरा देश ये राधे नाम हमको बड़ा ही भाता है 
जग ये सारा मिट्टी का कान्हा तुमको पाना चाहेगा
तुम मोहन से ना होंगे, मोहन तुमसे जाना जायेगा
तुम मोहन से ना होंगे, मोहन तुमसे जाना जायेगा

कृष्णा कृष्णा है जग में तो, राधे का सम्मान यहा
बिन कृष्णा के इस धरती पे, राधे का क्या काम यहां
घर के हारे, जग के मारे, मेरा कृष्णा है पागल
मीरा जैसे और भी है जो कृष्णा नाम के है घायल

हर पायल की छन छन में बस कृष्णा ही तो रहते है
कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा ही तो रहते है
कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा ही तो रहते है

कान्हा तेरी बांसुरी की हा दीवानी में
कान्हा जी तुम पे जाऊ वारी वारी में

कान्हा तेरी बांसुरी की हा दीवानी में
कान्हा जी तुम पे जाऊ वारी वारी में

Song Details:-
Song : Krishna Teri Hui
Starring : Tanu Rawat & Sanket Upadhyay
Baby Artist : Gaurika Upadhyay
Singer : Shiva Choudhary & Makk Makk
Lyrics/Composer : Makk Makk
Music : Saarthak Trivedi (Jovial Production)

Video: Krishna Teri Hui


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!