लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे Lene Aaja Khatu wale Ringus Ke Us Mod Pe

M Prajapat
0
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे Lene Aaja Khatu wale Ringus Ke Us Mod Pe
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे

लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे भजन लिरिक्स (Lene Aaja Khatu wale Ringus Ke Us Mod Pe Bhajan Lyrics) -

।। खाटू श्याम भजन ।।

लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे
आ गया मैं दुनियांदारी, सारी बाबा छोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे।।

हार गया मैं इस दुनियां से,
अब तो मुझको थाम ले,
कहा मुझे किसी श्याम भगत ने,
बाबा का तू नाम ले,
अपने पराए छोड़ गए सब,
दिल मेरा ये तोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे।।

तीन बाण के कलाधारी,
कला मुझे भी दिखा दे तू,
जैसे दर्शन सबको देता,
वैसे मुझे करा दे तू,
अब मैं खड़ा हूँ द्वार तुम्हारे,
दोनों हाथ जोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे।।

मैं ना जानूँ पूजा अर्चन,
तुझको अपना मान लिया,
तू ही दौलत तू ही शौहरत,
इतना बाबा जान लिया,
अपना बना ले इस मित्तल को,
दिल को दिल से जोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे।।

मुझको है विश्वास मुझे तू,
इक दिन बाबा तारेगा,
तुझ पे भरोसा करने वाला,
जग में कभी ना हारेगा,
जिनपे किया भरोसा मैंने,
छोड़ गए वो रोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे।।

आ गया मैं दुनियादारी,
सारी बाबा छोड़ के,
लेके आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे।।
  - स्वर: कन्हैया मित्तल

वीडियो: लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!