मैं वृंदावन जब जाऊ भजन Main Vrindavan jab jau Bhajan Lyrics

M Prajapat
0
मैं वृंदावन जब जाऊ भजन Main Vrindavan jab jau Bhajan Lyrics
मैं वृंदावन जब जाऊ भजन

मैं वृंदावन जब जाऊ भजन (Main Vrindavan jab jau Bhajan Lyrics) -

।। राधा रानी भजन ।।

मैं वृंदावन जब जाऊ, फिर बदली- बदली आऊं
मैं वृंदावन जब जाऊ, फिर बदली- बदली आऊं 
राधे राधे ही गाऊ गुण, सुध अपनी बिसराऊ

मैं वृंदावन जब जाऊ, फिर बदली- बदली आऊं
मैं वृंदावन जब जाऊ, फिर बदली- बदली आऊं 

इसी प्रीत भरी मन मे, राजे (राधे) ने इस मन मे 
प्रेम का मतलब समझाया, खुशियां भर दी मन उपवन में 
मिलता जो भी, उसको तेरी खुशबू से महकाऊ 
मैं वृंदावन जब जाऊ, फिर बदली- बदली आऊं
मैं वृंदावन जब जाऊ, फिर बदली- बदली आऊं 

कृष्ण खुद इसके दीवाने बाते सारा जग जाने
है मधुर राधे से बंसी बाजे राधे के ही बहाने
मैं हो गई राधे की इस बात पे हर पल मैं ईतराऊ 
मैं वृंदावन जब जाऊ, फिर बदली- बदली आऊं
मैं वृंदावन जब जाऊ, फिर बदली- बदली आऊं 

कहे भावना अपने मन की सुनलो राधे इस मन की
जोड़े रखना श्री चरणों से यही तमन्ना इस जीवन की
चंदा से प्यारी राधे मैं तुझपे बलिहारी जाऊ 
मैं वृंदावन जब जाऊ, फिर बदली- बदली आऊं
मैं वृंदावन जब जाऊ, फिर बदली- बदली आऊं 

स्वर और लेखिका: भावना पंडित
संगीत: रवीश पंडित

वीडियो: मैं वृंदावन जब जाऊ राधा रानी भजन


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!