मेरा दिल तो दीवाना हो गया लिरिक्स Mera Dil To Deewana Ho Gaya Lyrics

M Prajapat
1 minute read
0
मेरा दिल तो दीवाना हो गया लिरिक्स Mera Dil To Deewana Ho Gaya Lyrics
मेरा दिल तो दीवाना हो गया लिरिक्स

मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा Mera Dil To Deewana Ho Gaya Murli Wale Tera Lyrics -

।। कृष्णा भजन ।।

"मेरे टूटे दिल को, उठाना पड़ेगा ।
उठाके जिगर से लगाना पड़ेगा ।
तेरे प्यार के काबिल तो कहा मेरी ये नजर है।
मुझे अपने काबिल बनाना पड़ेगा ।"

मेरा दिल तो दीवाना हो गया,
मुरली वाले तेरा,
मुरली वाले तेरा,
कमली वाले तेरा,
जबसे नजर से नजर मिल गई है,
उजड़े चमन की कली खिल गई है,
नजरों का निशाना हो गया,
मुरली वाले तेरा
प्राणों के प्यारे कहां छुप गये हो,
नैनों के तारे कहां छुप गये हो,
मेरा दिल में ठिकाना हो गया,
मुरली वाले तेरा

तू मेरा प्यारा-प्यारा मैं तेरा पागल,
तेरी नजर ने किया दिल मेरा घायल,
तू तो सबका सहारा हो गया,
मुरली वाले तेरा

दीवानगी ने क्या-क्या दिखाया,
अपना बना के मुझे जग से छुड़ाया,
तू तो सब का निशाना हो गया,
मुरली वाले तेरा

वीडियो: मेरा दिल तो दीवाना हो गया, स्वर: सोना जाधव

video Tutorial on Youtube

image source: https://pixabay.com/

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!