मिले हो मुझे प्रभु बड़े नसीबो से भजन | Mile Ho Mujhe Prabhu Bade Nasibo Se Bhajan

M Prajapat
1 minute read
0

मिले हो मुझे प्रभु बड़े नसीबो से भजन लिरिक्स | Mile Ho Mujhe Prabhu Bade Nasibo Se Bhajan Lyrics -

।। जैन भजन ।।

पार्श्वनाथ प्रभु मेरे पार्श्वनाथ प्रभु
पार्श्वनाथ प्रभु मेरे पार्श्वनाथ प्रभु

मिले हो मुझे प्रभु, बड़े नसीबो से
है पाया मैंने तुझे, पिछले शुभ कर्मों से

तेरी ही भक्ति से मन ये खिला है
सदा रखना तू चरणों मे मुझे

मिले हो मुझे प्रभु, बड़े नसीबो से
है पाया मैंने तुझे, पिछले शुभ कर्मों से

तेरी बात बाबा जरा हटके है
तुझे पाने लख चौरासी भटके है
जिंदगी में मेरी बाबा जो भी कमी थी
तेरे दर पे आ जाने से नही रही

मिले हो मुझे प्रभु, बड़े नसीबो से
है पाया मैंने तुझे, पिछले शुभ कर्मों से

चरणों मे तेरी तो बाबा जन्नत है
तेरी पूजा भक्ति करना अमृत है
तेरी शरण में प्रभुजी जब से में आया
बिन मांगे ही मैंने सब पाया...

मिले हो मुझे प्रभु, बड़े नसीबो से
है पाया मैंने तुझे, पिछले शुभ कर्मों से

तेरी ही भक्ति से मन ये खिला है
सदा रखना तू चरणों मे मुझेमुझे

मिले हो मुझे प्रभु, बड़े नसीबो से
है पाया मैंने तुझे, पिछले शुभ कर्मों से

Video: Mile Ho Mujhe Prabhu Bade Naseebo Se

video Tutorial on Youtube

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!