मुझ पर तो कृपा कर दो जैन भजन | Mujh Par To Kripa Kar Do Jain Bhajan

M Prajapat
0

मुझ पर तो कृपा कर दो मेरे पारसनाथ जैन भजन लिरिक्स -

।। जैन भजन ।।

मैं करू वंदना तेरी, ओ मेरे पारसनाथ,
मुझ पर तो कृपा कर दो मेरे पारसनाथ,

चरणों में तुमको शीश नवाऊं, नाथ तुम्हे कैसे पाऊं,
दरश बिना व्याकुल रहता हूं, पलभर चैन नहीं पाऊं,
मेरे जीवन मे अब कर दे, तु कृपा की बरसात,
मुझ पर तो कृपा कर दो मेरे पारसनाथ......

दुःख की तो परवाह नहीं हैं, सुख की कोई चाह नहीं,
सच्चा तो शिवपथ हैं प्रभुजी, और कोई मेरी राह नहीं,
मेरे जनम मरण को मेटो, बस इतनी सी हैं बात,
मुझ पर तो कृपा कर दो मेरे पारसनाथ......

डोल रही भव भव में नैय्या, अब तो पार लगा दे तु,
छाए संकट के बादल हैं, संकट मेरा मिटा दे तु,
एक तुझसे आस हैं मेरी, मैं जपु तुम्हे दिन रात,
मुझ पर तो कृपा कर दो मेरे पारसनाथ......

अश्वसेन के राजदुलारे, वामा देवी के प्यारे,
नाग-नागिनी तारनेवाले, पारस तुम सबसे न्यारे,
मुझे महामंत्र सिखलादो, मैं जपु मंत्र दिन रात,
मुझ पर तो कृपा कर दो मेरे पारसनाथ......

मैं करू वंदना तेरी, ओ मेरे पारसनाथ,
मुझ पर तो कृपा कर दो मेरे पारसनाथ..

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!