सरयू माता की आरती |
सरयू माता की आरती (Saryu Mata Aarti Lyrics) -
।। सरयू माता आरती ।।
ॐ जय सरयू माता, मैया जय सरयू माता।
राम जन्म भूमि का, कण कण तुझे ध्याता॥
ॐ जय सरयू माता...।।
विष्णु जी जब हर्षाए, ब्रह्मा जी के तप से ।
उनके नेत्रों से है प्रगटी, प्रेम अश्रू बन के ॥
ॐ जय सरयू माता...।।
नैनों से जल बिन्दू, विष्णु जी के गिरें ।
मानसरोवर में तब ब्रह्मा जी उनको धरें ॥
ॐ जय सरयू माता...।।
ऋषि वशिष्ठ के तप की, ऋषियों ने कथा कही ।
तज के सरोवर सरयू, अयोध्या में आके बही ॥
ॐ जय सरयू माता...।।
राम चले निज धाम तो, सरयू में समाएँ ।
राम राज्य की साक्षी, भक्तों को भाएँ ॥
ॐ जय सरयू माता...।।
पाप नाशिनी मोक्षदायनी, कही ना जाए गाथा।
हर जल कण तेरा पावन, है मुक्ति दाता ॥
ॐ जय सरयू माता...।।
आरती करके तुम्हारी, प्रण यही दोहराएँ ।
सुन्दर मंदिर राम का, अयोध्या में ही बनाएँ ॥
ॐ जय सरयू माता...।।