श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर |
मंदिर (Temple)
श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, राजस्थान 331802
पता (Address)
श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर
Shri Sidhi Vinayak Ganesh Mandir
Dassusar Road,
Rajaldesar, Teh. Ratangarh,
Dist. Churu, Rajasthan
Pin. 331802
गणेश जी का ये मंदिर राजलदेसर कस्बे से मात्र 2 km की दूरी पर दस्सूसर रोड पर स्थित है और मैन रोड से 1 km अंदर की तरफ है। इस मंदिर के चारो तरफ खेती का क्षेत्र है। विशेषतः बुधवार और गणेश जी के त्यौहार के समय भक्तगणों की भारी भरकम भीड़ रहती है।
श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर |
उपर चित्र ☝️में दिखाई गई भगवान गणेश जी की मूर्ति इस मंदिर प्रांगण की मुख्य गणेश मूर्ति है, जिसके साथ में गणेश जी की दोनो पत्नियां रिद्धि और सिद्धि जी की मूर्तियां है। यहां पर चारो पहर भगवान गणेश जी आरती होती है।
श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर |
गणेश मंदिर में गणेश के साथ साथ माँ चामुण्डा, पुचमुखी हनुमान जी की मूर्तियां स्थापित है और एक शिवालय भी है। यहां पर जाने से भक्तगण गणेश जी साथ साथ माता चामुण्डा, भगवान पंचमुखी बालाजी और भगवान शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर |
मंदिर के अंदर बहुत बड़ा खुला प्रगाण है जहा चारो तरफ काफी पेड़ पौधे है और बच्चो के लिए खेलने लिए भी काफी अच्छी जगह है। इस मंदिर में आने से मन को काफी शांति मिलती है। गाड़ी पार्किंग के लिए भी यहां पर अच्छी सुविधा उपलब्ध है। अगर आप शाम के समय में यहां पर जाते हो तो आपको बहुत सुकून मिलेगा क्योंकि यह का खुला वातावरण और ताजा हवाएं आपके दिल और दिमाग को शांत करने के लिए प्रयाप्त है।
ये भी पढ़े 👇 -