तेरी सेवा की बस ए कन्हैया Shyam Prarthna Teri Seva Ki Bas Ae Kanhiya Lyrics

M Prajapat
2 minute read
0
तेरी सेवा की बस ए कन्हैया Shyam Prarthna Teri Seva Ki Bas Ae Kanhiya Lyrics
श्याम प्रार्थना - तेरी सेवा की बस ए कन्हैया

तेरी सेवा की बस ए कन्हैया तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूं Teri Seva Ki Bas Ae Kanhiya Lyrics -

।। प्रार्थना - श्याम भजन ।।

तर्ज - इतनी शक्ति हमें देना दाता

तेरी सेवा की बस ए कन्हैया 
तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूं

जब भी लू मैं जनम इस जहां में
दास बनकर तुम्हारा ही आऊ
तेरी सेवा की बस ए कन्हैया 
तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूं

ना ही चाहत सितारों की मुझको
ना ही मांगू चमक चांदनी की
मैं अंधेरों में रह लूंगा मोहन
मुझको दरकार ना रोशनी की
शर्त इतनी सी है बस कन्हैया
मेरी नजरो मे तुमको बसाऊ

जब भी लू मैं जनम इस जहां में
दास बनकर तुम्हारा ही आऊ
तेरी सेवा की बस ए कन्हैया 
तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूं

मुझको रुतबे का लालच नहीं है
ना किसी पद की मुझको तमन्ना
क्या करूंगा नगर सेठ बनकर
मुझको सेवक तुम्हारा है बनना

तेरे दर के सिवा सिर झुकेना
सिर्फ इतनी सी इज्जत में चाहूं

जब भी लू मैं जनम इस जहां में
दास बनकर तुम्हारा ही आऊ
तेरी सेवा की बस ए कन्हैया 
तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूं

मेरे नैनो में है जब तक ज्योति
मुझको मिलता रहे तेरा दर्शन
आना जाना रहे तेरे दर पे
मैं तो करता रहूं तेरा कीर्तन
मेरी सांसों की धारा है जबतक
गीत तेरे ही मैं गुन गुनाऊ

जब भी लू मैं जनम इस जहां में
दास बनकर तुम्हारा ही आऊ
तेरी सेवा की बस ए कन्हैया 
तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूं

' सोनू ' का मन भी चंचल है प्यारे
देखना ये कही खो ना जाये
मुद्दे से तेरा रंग चढ़ा है
देख बदरंग कही हो ना जाये

तेरा होकर अभी तक जिया हूं
तेरा होकर ही दुनिया से जाऊ

जब भी लू मैं जनम इस जहां में
दास बनकर तुम्हारा ही आऊ
तेरी सेवा की बस ए कन्हैया 
तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूं
  - स्वर: रजनी राजस्थानी

विडियो: तेरी सेवा की बस ए कन्हैया तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूं

video Tutorial on Youtube

 ♪ Song : Prarthna 
 ♪ Singer : Rajni Rajasthani 
 ♪ Lyrics : Aaditya Modi 'Sonu' 
 ♪ Music : Lovely Sharma 
 ♪ Video : Kriptech Informatics 
 ♪ Producer : Tarun Kumar Sharma 
 ♪ Label : Rajni Rajasthani

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!