हे श्याम तेरे चरणों की दासी बन जाऊंगी Shyam Tere Charno Ki Dasi Ban Jaungi Lyrics

M Prajapat
1 minute read
0
हे श्याम तेरे चरणों की दासी बन जाऊंगी Shyam Tere Charno Ki Dasi Ban Jaungi Lyrics
हे श्याम तेरे चरणों की दासी बन जाऊंगी

हे श्याम तेरे चरणों की दासी बन जाऊंगी Shyam Tere Charno Ki Dasi Ban Jaungi Lyrics -

।। श्याम भजन ।।

मेरे हर सांसो में श्याम तू है
मेरे लिए तो मेरा नाम तू है
एक तेरे लिए मैं इस जग से संन्यासी बन जाउंगी
हे श्याम तेरे चरणों की दासी बन जाऊंगी
हे श्याम तेरे चरणों की दासी बन जाऊंगी

उजारी थी तन मन मेरे घनश्‍याम सहारा तूने दिया
बिखरे थे सारे सपने घनश्याम इशारा तूने दिये
तेरी भक्ति में हाय, तेरी भक्ति में हाय 
मैं भक्तवासी बन जाऊंगी
हे श्याम तेरे चरणों की दासी बन जाऊंगी
हे श्याम तेरे चरणों की दासी बन जाऊंगी

जर्जर थी दुनिया मेरी तूने ही तो राह दिखाया
तिनका तिनका बिखरा था 
तूने ही आकर मुझे बचाया
मैं त्याग के अपने जीवन, 
मैं त्याग के अपने जीवन
उपवासी बन जाऊंगी
हे श्याम तेरे चरणों की दासी बन जाऊंगी
हे श्याम तेरे चरणों की दासी बन जाऊंगी

Credits:
► Song :- Shansho Me Shyam
► Singer :- Larissa Almeida
► Music Director :- Afzal Sadani
► Lyrics :- Ravi Chauhan
► Music Label :- Tridev Music

विडियो: हे श्याम तेरे चरणों की दासी बन जाऊंगी

video Tutorial on Youtube

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!