सोना जाधव (Sona Jadhav) |
सोना जाधव (भारद्वाज) एक प्रसिद्ध भजन गायिका है जिसे मॉर्डन मीरा के नाम से भी जानते है, क्युकी इन्हे साल 2005 में मॉर्डन मीरा टाइटल से अवार्ड मिला था। इन्होंने 11 साल की उमर से गायिकी की शुरुआत कर दी थी। सोना जाधव जी इन्दौर से है। यहां पर सोना जाधव जी के सभी प्रसिद्ध और लोकप्रिय भजनों को सूची बद्ध किया गया है। इस लेख से संबंधित अगर आपका कोई सुझाव हो तो हमारे साथ जरूर शेयर करे । धन्यवाद 🙏
सोना जाधव के लोकप्रिय भजन लिरिक्स Sona Jadhav Bhajan Lyrics -
- किसको पता है कब ये हंसा
- मन का आँगन महकने लगा है
- सांवरिया थारी प्रीत में
- तू जाने या मैं जानू
- तुम्हारे हैं हम (इतना तो दो कन्हैया)
- कब आओगे मुरलिया वाले
- जिस पे तेरी नज़र हो
- तू कैसा अजब फकीर हैं
- मेरा दिल अटका सांवरिया पे
- सांवरे जिंदगी मिल गई
- प्रभु की महिमा अपरम्पार
- खाटू आ जाने से
- मेरा दिल तो दीवाना हो गया
ये भी पढ़े👇 -
🌸 कृष्णा भजन 🌸 श्याम भजन