सुनो श्याम प्यारे लिरिक्स Suno Krishna Pyaare Lyrics

M Prajapat
0
सुनो श्याम प्यारे लिरिक्स Suno Krishna Pyaare Lyrics
सुनो श्याम प्यारे लिरिक्स - स्वाती मिश्रा

सुनो कृष्णा प्यारे ये विनीति हमारी लिरिक्स (Suno Krishna Pyaare Lyrics)

।। कृष्णा / श्याम भजन ।।


सुनो श्याम प्यारे ये विनति हमारी
तरसती है अंखियां दर्श को तुम्हारी
कोई रूप लेकर अब चले आओ
नही तो निकल जायेगी जान ये हमारी

सुनो कृष्णा प्यारे ये विनीति हमारी
तरसती है अंखियां दर्श को तुम्हारी

हमे भी सुनाओ वो धुन बांसुरी की
हमे भी लुभाओ जैसे गोपियां लुभी थी

गएया चिरइया सब राह देखे
कलयुग में कितनी जरूरत तुम्हारी

सुनो कृष्णा प्यारे ये विनीति हमारी
तरसती है अंखियां दर्श को तुम्हारी

फिर से कही कोई यशोदा डांट लगाए
फिर से कही कोई लल्ला माखन चुराए

हमे तुम सिखादो रिश्ते निभाना
बदले की दुनिया को लीला तुम्हारी

सुनो कृष्णा प्यारे ये विनीति हमारी
तरसती है अंखियां दर्श को तुम्हारी

प्रेम मेरा था राधा की कृष्णा
दूर हुए दो प्रेमी एक हुए ना

फिर भी ये दुनिया कहती राधे कृष्णा
सीखा दो ना हमको ऐसे पवित्रता तुम्हारी

सुनो श्याम प्यारे ये विनीति हमारी
तरसती है अंखियां दर्श को तुम्हारी
कोई रूप लेकर अब चले आओ
नही तो निकल जायेगी जान ये हमारी

स्वर: स्वाती मिश्रा

वीडियो: सुनो कृष्ण प्यारे ये विनीति हमारी


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!