अंबुबाची का आया है त्यौहार Ambubachi Ka Aaya Hain Tyohaar Lyrics

M Prajapat
0
अंबुबाची का आया है त्यौहार Ambubachi Ka Aaya Hain Tyohaar Lyrics
अंबुबाची का आया है त्यौहार

अंबुबाची का आया है त्यौहार Ambubachi Ka Aaya Hain Tyohaar Lyrics

Song by Madhusmita
अंबुबाची का आया है त्यौहार
जयकारे गूंजे मन्दिर में

देखो भक्तो की भीड़ है अपार
कामाख्या माँ के मन्दिर में
देखो मईया जी महिमा पार
अंबुबाची का आया है त्यौहार
जयकारे गूंजे मन्दिर में

लगा मास आषाढ़, अम्बर बरसे जल धार
अगला प्रथम चरण मे पड़े धरती पे फुहार
धरा होती ऋतू अति, तप करे योगी अति
सारे सन्यासी ब्रह्मचारी, आग छुए ना, विधवा नारी
सारे भक्त मनाए त्यौहार
अंबुबाची का आया है त्यौहार
जयकारे गूंजे मन्दिर में

सारे भक्त व्रतधारी, सब होते फलाहारी
कोई अन्न नही खाए जो भी मईया का पुजारी
मां बन्द रहे द्वार तीनों दिन लगातार
दर्शन मिले इसके बाद रक्त भस्म का प्रसाद
सारे भक्तो में खुशियों का पार
अंबुबाची का आया है त्यौहार
जयकारे गूंजे मन्दिर में

इसकी महिमा को जानो, मां की दया इसे मानो
जिसको मिला बड़ा भाग्य मां का वो है अनुरागी
नित्य भूत प्रेत बाधा, लक्ष्मी नाचे जैसे राधा
वस्त्र घर जिसके रहता सारा सुख वहा रहता
देखो मईया की महिमा अपार
अंबुबाची का आया है त्यौहार
जयकारे गूंजे मन्दिर में

मईया जी से नाता जोड़ो सारे छल तुम छोड़ो
मां बिना कुछ मिलेगा नाग तुमको डसेगा
शांति जीवन में तुम पाओ, भक्ति मुख पे ले आओ
मईया जी का करो ध्यान, मिले बल, बुद्धि, ज्ञान
पूछो मईया कामख्या का दरबार
अंबुबाची का आया है त्यौहार
जयकारे गूंजे मन्दिर में

Song Details:-
Song: AMBUWACHI KA AAYA HAI TYOHAAR
Singer: Madhusmita 
Lyricist: Shrikant Mishra
Album: Chalo Maa Kamakhya Dham
Music Label: T-Series

AMBUWACHI KA AAYA HAI TYOHAAR | Kamakhya Devi Bhajan | MADHUSMITA | Chalo Maa Kamakhya Dham


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!