बंसी बजी जो कान्हा की लिरिक्स Bansi Baji Jo Kanha Ki Lyrics

M Prajapat
1 minute read
0
बंसी बजी जो कान्हा की लिरिक्स Bansi Baji Jo Kanha Ki Lyrics
बंसी बजी जो कान्हा की लिरिक्स

बंसी बजी जो कान्हा की लिरिक्स Bansi Baji Jo Kanha Ki Lyrics

।। कृष्ण भजन ।।

कान्हा मेरे कान्हा
बंसी बजी जो कान्हा की
राधा के जैसी नाचु मैं
बंसी बजी जो कान्हा की
राधा के जैसी नाचु मैं
इश्क मे तेरे पगली हो गई
इश्क मे तेरे पगली हो गई
क्यू ना सुध बुध हारु मैं

बंसी बजी जो कान्हा की
राधा के जैसी नाचु मैं
बंसी बजी जो कान्हा की
राधा के जैसी नाचु मैं

मोह त्यागी, माया त्यागी, त्यागे सारे नाते
तुझ बिन है पतझड़ ये दुनिया, तुझ से है बरसाते

मोह त्यागी, माया त्यागी, त्यागे सारे नाते
तुझ बिन है पतझड़ ये दुनिया, तुझ से है बरसाते
खुदको तुझको सौंप दिया है
खुदको तुझको सौंप दिया है
तेरे खातिर खुद को संवारू मैं

बंसी बजी जो कान्हा की
राधा के जैसी नाचु मैं
बंसी बजी जो कान्हा की
राधा के जैसी नाचु मैं

तुम्हारा वृंदावन बरसाना, और हम भी तुम्हारे
एक नजर में प्रेम हो गया, ऐसी नज़रे तुम्हारी

तुम्हारा वृंदावन बरसाना, और हम भी तुम्हारे
एक नजर में प्रेम हो गया, ऐसी नज़रे तुम्हारी
नजर लगे न तुमको कान्हा
नजर लगे न तुमको कान्हा
नजरे तेरी उतारू मैं

बंसी बजी जो कान्हा की
राधा के जैसी नाचु मैं
बंसी बजी जो कान्हा की
राधा के जैसी नाचु मैं

सम्मान मिले अपमान मिले
अब जी रहे बस होके तुम्हारे
नीव रखी मैंने प्रेम की तुमसे 
पूर्ण होगी तुमरे सहारे
रोम रोम और आत्मा में
कान्हा तेरा वास हुआ
तेरी हो गई छोड़ के दुनिया
तेरा अब मेरा सांस हुआ
तेरा अब मेरा सांस हुआ
तेरा अब मेरा सांस हुआ
बंसी बजी जो कान्हा की
राधा के जैसी नाचु मैं
बंसी बजी जो कान्हा की
राधा के जैसी नाचु मैं

वीडियो: बंसी बजी जो कान्हा

video Tutorial on Youtube

► Song :- Bansi Baji Jo Kanha
► Singer :- Kiran Kashyap
► Music Director :- Afzal Sadani
► Lyrics :- Aakash Gupta
► Composer:- Kanha Singh

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!