चरणों में चारो धाम भजन लिरिक्स Charno Mein Charo Dham Bhajan Lyrics

M Prajapat
0
चरणों में चारो धाम भजन लिरिक्स Charno Mein Charo Dham Bhajan Lyrics
चरणों में चारो धाम भजन लिरिक्स

चरणों में चारो धाम भजन लिरिक्स (Charno Mein Charo Dham Bhajan Lyrics)

।। जैन भजन ।।

ऐसे भक्त कहाँ, कहाँ जग में ऐसे भगवान,
संघ गुरु का समोशरण सा, चरणों में चारो धाम,
ऐसे भक्त कहाँ, कहाँ जग में ऐसे भगवान ॥

गुरु का नाम तो गुरु से बड़ा है,
हर संकट में साथ खड़ा है,
गुरु चरणों में जो नित आते,
अपने सारे कष्ट मिटाते,
गुरु मेरे चंदा मैं हूँ चकोरा,
चितवत देखत गुरु की ओरा,
हम भक्तो पर थोड़ा सा, दे दो गुरुजी ध्यान,
संघ गुरु का समोशरण सा, चरणो में चारों धाम,
ऐसे भक्त कहाँ, कहाँ जग में ऐसे भगवान ॥

योग समय विद्या महावीरा,
चारों भ्राता बड़े गंभीरा,
मोक्ष मार्ग पर बढ़ते जाते,
खुद चलते चलना सिखलाते,
मैं भी गुरुवर शरण में आया,
बड़े भाग्य से तुमको पाया,
आज नही जग में, मेरे जैसा कोई धनवान,
संघ गुरु का समोशरण सा, चरणो में चारों धाम,
ऐसे भक्त कहाँ, कहाँ जग में ऐसे भगवान ॥

ऐसे भक्त कहाँ, कहाँ जग में ऐसे भगवान,
संघ गुरु का समोशरण सा,
चरणों में चारो धाम,
ऐसे भक्त कहाँ, कहाँ जग में ऐसे भगवान ॥

वीडियो: चरणों में चारो धाम (Aise Bhakt kahan kahan Jag me aise Bhagwan jain bhajan)

Singer: Ansh Jain Indore

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!