हरि ऐसे बसो मेरे मन में जैसे तुलसी बसी आंगन में भजन लिरिक्स Hari Aise Baso Mere Man Mein Lyrics

M Prajapat
1 minute read
0
हरि ऐसे बसो मेरे मन में जैसे तुलसी बसी आंगन में भजन लिरिक्स Hari Aise Baso Mere Man Mein Lyrics
हरि ऐसे बसो मेरे मन में जैसे तुलसी बसी आंगन में


हरि ऐसे बसो मेरे मन में जैसे तुलसी बसी आंगन में भजन लिरिक्स Hari Aise Baso Mere Man Mein Lyrics

।। तुलसी भजन (कृष्णा भजन) ।।

हरि ऐसे बसो मेरे मन में, जैसे तुलसी बसी आंगन में।
हरि ऐसे बसो मेरे मन में जैसे तुलसी बसी आंगन में।

जैसे फूलों में खुशबू है रहती, हमको नजर नहीं आती।
ऐसी खुशबू फैला दो मेरे मन में कोई देखे ना तुमको हम में।
हरि ऐसे बसो मेरे मन में जैसे तुलसी बसी आंगन में...

जैसे मेहंदी में रंग है रहता, किसी को नजर नहीं आता।
ऐसे रंग को रंगा दो मेरे मन मे, कोई देखे ना तुमको हम में
हरि ऐसे बसो मेरे मन में जैसे तुलसी बसी आंगन में...

जैसे मिश्री में मीठा है रहता, किसी को नजर नहीं आता
ऐसे मीठा बना दो मेरे मन को, कोई देखे ना हमको तुमको
हरि ऐसे बसो मेरे मन में जैसे तुलसी बसी आंगन में...

जैसे सागर में पानी है गहरा व किसी को नजर नहीं आता।
ऐसा गहरा बना दो मेरे मन को कोई देखे ना तुमको हम में। 
हरि ऐसे बसो मेरे मन में जैसे तुलसी बसी आंगन में...

वीडियो: हरि ऐसे बसो मेरे मन में जैसे तुलसी वसी आंगन में

video Tutorial on Youtube

Singer: Sheela Kalson

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!