ज्वाला माता की आरती - ॐ जय ज्वाला रानी Jwala Mata Ki Aarti - Om Jai Jwala Rani

M Prajapat
0
ज्वाला माता की आरती - ॐ जय ज्वाला रानी Jwala Mata Ki Aarti - Om Jai Jwala Rani
ज्वाला माता की आरती - ॐ जय ज्वाला रानी

ज्वाला माता की आरती - ॐ जय ज्वाला रानी Jwala Mata Ki Aarti - Om Jai Jwala Rani

।। ज्वाला माता आरती ।।

ॐ जय ज्वाला रानी, मैया जय ज्वाला रानी ।
प्रगटी पर्वत ऊपर, कलयुग कल्याणी ।।
ॐ जय ज्वाला रानी ।।

सती की जिव्ह्या में गिरी, अदभुत तेज दिया ।
नौ ज्योते फिर प्रगटी, शुभ स्थान लिया ।।
ॐ जय ज्वाला रानी ।।

काली लक्ष्मी सरस्वती, ज्वाला ज्योति बड़ी ।
हिंगलाज अन्नपूर्णा, चंडी बीच कड़ी ।।
ॐ जय ज्वाला रानी ।।

बिन दीपक बिन बाती, पर्वत ज्योत जले ।
जो पूजे साधक बन, संकट आप टले ।।
ॐ जय ज्वाला रानी ।।

चंद्रहास राजा ने, शुभ निर्माण किया ।
गोरखनाथ गुरु को, आदर मान दिया ।।
ॐ जय ज्वाला रानी ।।

ज्योते सारी बुझाने, अकबर आया था ।
क्षमा मांगकर तुमसे, छत्र चढ़ाया था ।।
ॐ जय ज्वाला रानी ।।

शैया भवन है सुंदर, मन को अति भावे ।
बार बार दर्शन को, हे मां मन चाहवे ।।
ॐ जय ज्वाला रानी ।।

पान- सुपारी- पेड़ा, दूध चढ़े ज्वाला ।
शक्ति पीठ को पूजे, हाथ लिए माला ।।
ॐ जय ज्वाला रानी ।।

करे जागरण सेवक, प्रेम लिए मन में ।
ऐसा ओम आकर्षण, तेरे दर्शन में ।।
ॐ जय ज्वाला रानी ।।

ॐ जय ज्वाला रानी, मैया जय ज्वाला रानी ।
प्रगटी पर्वत ऊपर, कलयुग कल्याणी ।।
ॐ जय ज्वाला रानी ।।

विडियो: ज्वाला माता की आरती


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!