लगन तुमसे लगा बैठे लिरिक्स Lagan Tumse Laga Baithe Lyrics

M Prajapat
1 minute read
0
लगन तुमसे लगा बैठे लिरिक्स Lagan Tumse Laga Baithe Lyrics
लगन तुमसे लगा बैठे लिरिक्स

लगन तुमसे लगा बैठे लिरिक्स (Lagan Tumse Laga Baithe Lyrics)

।। शिव भजन ।।

मोहे लागी रे लगन महाकाल की लगन,
तुम्हारे नाम से किस्मत मेरी सजा लू मैं,
तुम्हारे चरणों को ही अपना घर बना लू मैं,
मुझे कर गई मगन, महाकाल की लगन ॥

मेरी लगन सहारा बन मुझे संभालेगी,
मेरी बलाए मेरे दुख लगन ही टालेगी,
मेरी लगन मेरी भक्ति का ये सिला देगी,
मेरे महाकाल से मुझको भी ये मिला देगी,
दे गई दीवानापन, महाकाल की लगन,
मोहे लागी रे लगन ॥

आता हूं दर तेरे पल भर के लिए,
थोड़ा अपने लिए थोड़ा घर के लिए,
अपनी किस्मत पर तेरी नजर के लिए,
सामने तेरे दुनिया को भूल जाऊ में,
तेरा हो जाता हु उम्र भर के लिए,
बदल गया ये जीवन, महाकाल की लगन,
मोहे लागी रे लगन ॥

मैं धूल बनके तेरी राह में बिखर जाऊं,
मैं फूल बनके तेरी राह में बिखर जाऊं,
रहू मैं पास तेरे भक्ति ऐसी कर जाऊं,
तेरे चरणों से लगके भोले मैं भी तर जाऊं,
भक्तिमय करे है मन, महाकाल की लगन,
मोहे लागी रे लगन ॥

वीडियो: लगन तुमसे लगा बैठे

video Tutorial on Youtube
Singer: Shubham Sen
Lyrics: Jayant Shankhla
Music: Goutam Gadoiya

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!