मन में बसा कर तेरी मूर्ति लिरिक्स Man Mein Basa Kar Teri Murti Lyrics

M Prajapat
1 minute read
0

मन में बसा कर तेरी मूर्ति लिरिक्स Man Mein Basa Kar Teri Murti Lyrics

।। कृष्ण वंदना ।।

मन में बसा कर तेरी मूर्ति
उतारू मैं गिरधर तेरी आरती

करुणा करो कष्ट हरो ज्ञान दो भगवन
भव में फंसी नाव मेरी तार दो भगवन
दर्द की दवा तेरे पास है,
जिंदगी दया की भीख मांगती

मांगू तुझसे क्या मैं यही सोचु भगवन
जिन्दगी जब तेरे नाम कर दी अर्पण
सब कुछ तेरा कुछ ना मेरा
चिन्ता है तुमको ससार की

वेद तेरी महिमा गाए संत करें ध्यान
नारद गुणगाण करे छेडे वीणा तान
भक्त तेरे द्वार करते है पुकार
दास मिलकर तेरी गाये आरती

मन में बसा कर तेरी मूर्ति लिखी हुई आरती

मन में बसा कर तेरी मूर्ति लिखी हुई आरती
मन में बसा कर तेरी मूर्ति लिखी हुई आरती

वीडियो: मन में बसा कर तेरी मूर्ति

video Tutorial on Youtube
Singer: Larissa Almeida
 
video Tutorial on Youtube
Singer: Vidhi Sharma

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!