मेरा दिल तुझपे कुर्बान मुरलिया वाले रे Mera Dil Tujhpe Kurban Muraliya Wale Re

M Prajapat
1 minute read
0
मेरा दिल तुझपे कुर्बान मुरलिया वाले रे Mera Dil Tujhpe Kurban Muraliya Wale Re
मेरा दिल तुझपे कुर्बान मुरलिया वाले रे

मेरा दिल तुझपे कुर्बान मुरलिया वाले रे भजन लिरिक्स (Mera Dil Tujhpe Kurban Muraliya Wale Re Bhajan Lyrics)

।। कृष्णा भजन ।।

अश्क आंखों में है,
उनको मैं पी रहा हूं ।
और जुदाई का जहर पी कर,
फिर भी मैं जी रहा हूं ।।

मेरा दिल तुझपे कुर्बा मुरलिया वाले रे
मुरलिया वाले रे, सांवरिया प्यारे रे ।
अब तो हो जा मेहरबान मुरलिया वाले रे ॥

मैं तो तेरा एक दीदार चाहूँ ।
दीवाना तेरा, तेरा प्यार चाहूँ ॥
मुरलिया वाले रे, सांवरिया प्यारे रे,
मेरे दिल की तू दुनिया, मुरलिया वाले रे ॥

देखी है जब से यह तस्वीर तेरी ।
तब से बदल गयी है तकदीर मेरी ॥
मुरलिया वाले रे, सांवरिया प्यारे रे,
मेरा दिल बाग़ बाग़, मुरलिया वाले रे ॥

चाहे कुछ भी कहे यह ज़माना ।
पागल हुआ एक तेरा दीवाना ॥
मुरलिया वाले रे, सांवरिया प्यारे रे,
अब तो तुही मेरी जान, मुरलिया वाले रे ॥

ढोलक पर कृष्ण जी के भजन लिरिक्स


वीडियो: मेरा दिल तुझपे कुर्बा मुरलिया वाले रे

video Tutorial on Youtube
► Song: Mera Dil Tujhpe Kurbaan 
► Singer: Manoj Sharma (Gwalior)
► Lyrics: Baba Rasik Pagal

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!