मुझे मेरी मस्ती कहाँ ले के आई लिरिक्स Muje Meri Masti Kaha Leke Aayi Lyrics

M Prajapat
1 minute read
0
मुझे मेरी मस्ती कहाँ ले के आई लिरिक्स Muje Meri Masti Kaha Leke Aayi Lyrics
मुझे मेरी मस्ती कहाँ ले के आई लिरिक्स

मुझे मेरी मस्ती कहाँ ले के आई लिरिक्स Muje Meri Masti Kaha Leke Aayi Lyrics


मुझे मेरी मस्ती कहाँ ले के आई,
जहाँ मेरे अपने सिवा कुछ ना-हीं ।
 
पता जब लगा मेरी हस्ती का मुझको,
सिवा मेरे अपने कहीं कुछ ना-हीं ।
मुझे मेरी मस्ती कहाँ ले के आई...

सभी में सभी में फकत मैं ही मैं हूँ,
सिवा मेरे अपने कहीं कुछ ना-हीं ।
मुझे मेरी मस्ती कहाँ ले के आई...

ना दुःख है ना सुख है ना शोक है कुछ भी,
अजब है यह मस्ती पीया कुछ ना-हीं ।
मुझे मेरी मस्ती कहाँ ले के आई...

अरे मैं हूँ आनंद आनंद मेरा
मस्ती ही मस्ती और कुछ ना-हीं ।
मुझे मेरी मस्ती कहाँ ले के आई...

भ्रम है द्वन्द है जो तुमको हुआ है
हटाया जो उसको खदफा कुछ ना-हीं है
मुझे मेरी मस्ती कहाँ ले के आई...

वीडियो: मुझे मेरी मस्ती कहाँ ले के आई

video Tutorial on Youtube
Singer: Narayan Swami

video Tutorial on Youtube
Singer: Bhavesh Raval

video Tutorial on Youtube
Singer: Anil Hanslas Ji

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!