![]() |
ना तुम आते हो मेरे श्याम, ना बुलाते हो लिरिक्स |
ना तुम आते हो मेरे श्याम, ना बुलाते हो लिरिक्स Na Tum Aate Ho Kanha Lyrics
।। राधा कृष्णा भजन ।।
कौन सी भूल हुई मुझसे, जो तुम रुलाते हो
कौन सी भूल हुई मुझसे, जो तुम रुलाते हो ।
ना तुम आते हो मेरे श्याम, ना बुलाते हो
ना तुम आते हो मेरे श्याम, ना बुलाते हो ।।
तेरी चाहत में खुद को हारी थी
मैंने सब कुछ तो तुझपे वारी थी
ऐसी क्या गलती हुई मुझसे, जो सताते हो
ना तुम आते हो मेरे श्याम, ना बुलाते हो ।।
तेरी यादों में जब मैं खोती हूं
क्या बताऊं में कितना रोती हूं
प्यार का गीत अब कभी न गुनगुनाते हो
ना तुम आते हो मेरे श्याम, ना बुलाते हो ।।
Larissa Almeida Bhakti Song
वीडियो: ना तुम आते हो मेरे श्याम, ना बुलाते हो (ना तुम आते हो कान्हा)

► Featuring :- Ishita Yadav, Alok Singh Rajput
► Singer :- Larissa Almeida
► Music Director :- Vjazzzz
► Lyrics :- Ravi Chauhan
► Composer : Kanha Singh