नाम तुम्हारा तारणहारा कब तेरा दर्शन होगा लिरिक्स Naam Tumhara Taran Hara Lyrics

M Prajapat
1 minute read
0
नाम तुम्हारा तारणहारा कब तेरा दर्शन होगा लिरिक्स Naam Tumhara Taran Hara Lyrics
नाम तुम्हारा तारणहारा कब तेरा दर्शन होगा लिरिक्स

नाम तुम्हारा तारणहारा कब तेरा दर्शन होगा लिरिक्स Naam Tumhara Taran Hara Lyrics

।। हरी भजन ।।

फिल्मी तर्ज - फूल तुम्हे भेजा है खत में (सरस्वती चंद्र -1968)

नाम तुम्हारा तारणहारा, कब तेरा दर्शन होगा,
जिस की रचना इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा
नाम तुम्हारा तारणहारा.....।।

सुर-नर मुनि-जन तुम चरणों में निष् दिन शीश निवाते है,
जो गाते है तेरी महिमा मन वांछित फल पाते है,
धन्य घड़ी समझूंगी उस दिन जब तेरा दर्शन होगा,
नाम तुम्हारा तारणहारा.....।।

दीन दयालु करुणासागर, जग में नाम तुम्हारा है,
भटके हुए हम भक्तो का ही तु ही एक सहारा है,
जग में पार उतर ने को तेरी भक्ति का सुमिरन होगा,
नाम तुम्हारा तारणहारा.....।।

हरि भजन: नाम तुम्हारा तारणहारा (Naam Tumhara Taran Hara)

video Tutorial on Youtube
Singer: Vandana Bhardwaj

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!