राम नाम के हीरे मोती लिरिक्स Ram Nam Ke Heere Moti Lyrics

M Prajapat
0
राम नाम के हीरे मोती लिरिक्स Ram Nam Ke Heere Moti Lyrics
राम नाम के हीरे मोती लिरिक्स

राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली गली Ram Nam Ke Heere Moti Main Bikhraun Gali Gali

।। राम भजन ।।

राम नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊं गली गली ।
कृष्ण नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊं गली गली ।
हरी नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊं गली गली ।
सतगुरु नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊं गली गली ।

ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली गली ।
ले लो रे कोई श्याम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली गली ।

माया के दीवानों सुन लो, एक दिन ऐसा आएगा ।
धन दौलत और माल खजाना, यही पड़ा रह जायेगा ।
सुन्दर काया मिट्टी होगी, चर्चा होगी गली गली ॥
ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली गली ।
ले लो रे कोई श्याम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली गली ।
॥ राम नाम के हीरे मोती...॥

क्यों करता तू मेरा मेरी, यह तो तेरा मकान नहीं ।
झूठे जन में फंसा हुआ है, वह सच्चा इंसान नहीं ।
जग का मेला दो दिन का है, अंत में होगी चला चली ॥
ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली गली ।
ले लो रे कोई श्याम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली गली ।
॥ राम नाम के हीरे मोती...॥

जिन जिन ने यह मोती लुटे, वह तो माला माल हुए ।
धन दौलत के बने पुजारी, आखिर वह कंगाल हुए ।
चांदी सोने वालो सुन लो, बात सुनाऊँ खरी खरी ॥
ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली गली ।
ले लो रे कोई श्याम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली गली ।
॥ राम नाम के हीरे मोती...॥

दुनिया को तू कब तक पगले, अपनी कहलायेगा ।
ईश्वर को तू भूल गया है, अंत समय पछतायेगा ।
दो दिन का यह चमन खिला है, फिर मुरझाये कलि कलि ॥
राम नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊँ गली गली ।
कृष्ण नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊँ गली गली ।

ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली गली ।
ले लो रे कोई श्याम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली गली ।

वीडियो: राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली गली

Singer: Prakash Gandhi
 
Singer: Swati Mishra
 
Singer: Anup Jalota
 
Singer: Varsha Shrivastava

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!