बजरंगी तुम्हें मनाऊँ सिन्दूर लगा लगा कर Bajrangi Tumhe Manau Sindur Laga Laga Kar
।। हनुमान भजन ।।
फिल्मी तर्ज - ना कजरे की धार (फिल्म: मोहरा - 1994)
बजरंगी तुम्हें मनाऊँ सिन्दूर लगा लगा कर
तेरा दर्शन करने आऊं ताली बजा बजाकर
बजरंगी तुम्हें मनाऊँ...।।
गणपत ने तुम्हें मनाया, पार्वती ने तुम्हें मनाया
शंकर ने तुम्हें मनाया डमरू बजा बजाकर।
बजरंगी तुम्हें मनाऊँ...।।
ब्रहमा ने तुम्हें मनाया, विष्णु ने तुम्हें मनाया
नारद ने तुम्हें मनाया वीणा बजा बजाकर।
बजरंगी तुम्हें मनाऊँ...।।
रामा ने तुम्हें मनाया, लक्ष्मण ने तुम्हें मनाया
सीता ने तुम्हें मनाया ज्यौनार लगा लगा कर।
बजरंगी तुम्हें मनाऊँ...।।
राधा ने तुम्हें मनाया, मीरा ने तुम्हें मनाया
कृष्णा ने तुम्हें मनाया मुरली बजा बजाकर।
बजरंगी तुम्हें मनाऊँ...।।
सन्तों ने तुम्हें मनाया, भक्तों ने तुम्हें मनाया
हम सब ने तुम्हें मनाया भजन सुना सुनाकर ।
बजरंगी तुम्हें मनाऊँ...।।
बजरंगी तुम्हें मनाऊँ सिन्दूर लगा लगा कर,
तेरा दर्शन करने आऊं ताली बजा बजाकर।
बजरंगी तुम्हें मनाऊँ...।।