मैया तेरा भगत करे अरदास ज्ञान मोहे देना मां काली भजन |
मैया तेरा भगत करे अरदास ज्ञान मोहे देना यह एक बहुत सुन्दर और मीठा भजन है जो की मां काली को समर्पित है। इसके बोल बहुत ही प्यारे है, इसे एक बार सुनने के बाद आपका दिल आनन्दित और मन पूरी तरह से शांत हो जायेगा इसलिए एक बार सुनकर जरूर देखें। इस भजन में भक्त मां काली से याचना कर रहा की ये मां काली मुझे ज्ञान जरूर देना। यह भजन मेरे पसंदीदा भजनों में से एक है।
यहां पर नीचे इस भजन के सही और पूरे बोल हिन्दी में दिए गए है, यदि आपका कोई अन्य सुझाव हो तो हमे कॉमेंट कर जरुर बताए। धन्यवाद्!
मैया तेरा भगत करे अरदास ज्ञान मोहे देना मां काली भजन लिरिक्स
जय जननी, जय भगवतीधरू ध्यान नीत रोजघ्यानन से सुमिरन कियामईया रेत अखाड़े बोल
तेरा भगत करे अरदास
तेरा भगत करे अरदास,
ज्ञान मोहे देना मां काली।
मईया तेरा भगत करे अरदास,
ज्ञान मोहे देना मां काली।
देना मां काली ज्ञान मोहे देना मां
ज्ञान मोहे देना मां काली।
तेरा भगत करे अरदास,
ज्ञान मोहे देना मां काली।
काली जी ने बाग लगाया,
पर्वत हरियाली।
मात मेरी पर्वत हरियाली।
तेरा भॅवर करे उजाड़ बाग़ के
बहार खड़ा माली।
मईया तेरा भगत करे अरदास,
ज्ञान मोहे देना मां काली।
ओढ़न चंदा चीर मुकट की
सजा चंग काली।
हो मुकट की सजा अति भारी
मईया नाकान में नथन सुर सोवे
कर्णफूल बाळी।
मईया नाकान में नथन सुर सोवे
कर्णफूल बाळी।
मईया तेरा भगत करे अरदास,
ज्ञान मोहे देना मां काली।
सवा पेहरण में खेत बिच में,
खप्पर भरी थाली।
मात मेरी खप्पर भरी थाली
मईया कर दुश्मन का नास,
भगत की करना रखवाली।
मईया तेरा भगत करे अरदास,
ज्ञान मोहे देना मां काली।
चाबत नागर पान सुपारी,
छाय रही लाली
मात मेरी छाय रही लाली
थाने रामानंद ब्राह्मण गावे,
काळका कलकत्ते वाली।
मईया तेरा भगत करे अरदास,
ज्ञान मोहे देना मां काली।