अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो लिरिक्स (Are Dwarpalo Kanhaiya Se Keh Do Lyrics)

M Prajapat
1 minute read
0
अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो लिरिक्स (Are Dwarpalo Kanhaiya Se Keh Do Lyrics)
अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो लिरिक्स

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो लिरिक्स (Are Dwarpalo Kanhaiya Se Keh Do Lyrics) -

देखो देखो यह गरीबी, यह गरीबी का हाल,
कृष्ण के दर पे यह विश्वास ले के आया हूँ।
मेरे बचपन का दोस्त हैं मेरा श्याम,
ये ही सोच कर मैं आस ले कर के आया हूँ ॥

अरे द्वारपालों कहना से कह दो,
दर पे सुदामा गरीब आ गया है।
भटकते भटकते ना जाने कहाँ से,
तुम्हारे महल के करीब आ गया है॥

ना सर पे हैं पगड़ी, ना तन पे हैं जामा
बतादो कन्हिया को नाम है सुदामा।
इक बार मोहन से जाकर के कहदो,
मिलने सखा बदनसीब आ गया है॥

सुनते ही दोड़े चले आये मोहन,
लगाया गले से सुदामा को मोहन।
हुआ रुकमनी को बहुत ही अचम्भा,
यह मेहमान कैसा अजीब आ गया है॥

और बराबर पे अपने सुदामा बिठाये,
चरण आंसुओं से श्याम ने धुलाये।
न घबराओ प्यारे जरा तुम सुदामा,
ख़ुशी का समा तेरे करीब आ गया है।

Video: Are dwarpalo Kanhaiya se keh do, अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो । Hindi Krishna Sudama bhajan

video Tutorial on Youtube


श्री कृष्णा आरती (Krishna Aarti)


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!