एक हज़ारों में मेरा कान्हा लिरिक्स (Ek Hazaron Mein Mera Kanha Lyrics)

Ananya
0
एक हज़ारों में मेरा कान्हा लिरिक्स (Ek Hazaron Mein Mera Kanha Lyrics)
एक हज़ारों में मेरा कान्हा लिरिक्स

एक हज़ारों में मेरा कान्हा लिरिक्स -

।। कृष्णा भजन ।।

फिल्मी तर्ज - फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना (फिल्म : हरे रामा हरे कृष्णा)

फूलों ने तारों ने सब ने माना है
एक हज़ारों में मेरा कान्हा
राखी का ये किस्सा सबको सुनना है
फूलों ने तारों ने सब ने माना है
एक हज़ारों में मेरा कान्हा

छोटा सा साड़ी का टुकड़ा मैंने बांधा था
ऐसा मोल चुकाओगे ये ना जाना था
छोटा सा साड़ी का टुकड़ा मैंने बांधा था
ऐसा मोल चुकाओगे ये ना जाना था
जब मैं कहूँ भैया तुमको आना है
एक हज़ारों में मेरा कान्हा
अब हर जनम रिश्ता तुमसे निभाना है

फूलों ने तारों ने सब ने माना है
एक हज़ारों में मेरा कान्हा

जब भी संकट में लिया है मैंने तेरा नाम
अपनी बहना को बचाने आते हो भगवान
जब भी संकट में लिया है मैंने तेरा नाम
अपनी बहना को बचाने आते हो भगवान
जिसके दिल में दया का खजाना है
एक हज़ारों में मेरा कान्हा
अब हर जनम हमे संग में आना है

ये जग देगा तेरे मेरे रिश्ते की मिशाल
भाई कान्हा जैसा, जो करे बहना पे जान निशार
ये जग देगा तेरे मेरे रिश्ते की मिशाल
भाई कान्हा जैसा, जो करे बहना पे जान निशार
मैं हूँ भागों वाली, जग को बताना है
एक हज़ारों में मेरा कान्हा
मेरे कान्हा का पूरा जग ये दीवाना है
फूलों ने तारों ने सब ने माना है
एक हज़ारों में मेरा कान्हा
राखी का ये किस्सा सबको सुनना है

फूलों ने तारों ने सब ने माना है
एक हज़ारों में मेरा कान्हा

Ek Hazaron Mein Mera Kanha | Swati Mishra | एक हज़ारों में मेरा कान्हा | Raksha Bandhan Song

Credits:
Song Title: Ek Hazaron Mein Mera Kanha
Singer: Swati Mishra
Music Director: Mohit Musik,R.D. Burman
Lyricist: Swati Mishra

Original Credits:
Original Album : Hare Rama Hare Krishna
Original Singer : Kishore Kumar
Original Lyricist : Anand Bakshi
Original Music Director : R.D. Burman

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!