जिस घर में हो जीण माता की कृपा - भजन (Jis Ghar Me Ho Jeena Mata Ki Kripa)

M Prajapat
0
जिस घर में हो जीण माता की कृपा - भजन (Jis Ghar Me Ho Jeena Mata Ki Kripa)
जिस घर में हो जीण माता की कृपा - भजन

जिस घर में हो जीण माता की कृपा - भजन लिरिक्स

फिल्मी तर्ज - दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है (फिल्म: धड़कन - 2008)

मईया की कृपा जिस पर भी रहती है
उसके घर में सुख की गंगा बहती है 

मईया की कृपा जिस पर भी रहती है
उसके घर में सुख की गंगा बहती है 

पूछ लो चाहे तुम मईया के भक्तो से
मैं नहीं कहता सारी दुनिया कहती है

मईया की कृपा जिस पर भी रहती है
उसके घर में सुख की गंगा बहती है 

प्यार का सागर है ये ममता कि मुर्त है 
साथ है मईया तो फिर किसकी जरूरत है

प्यार का सागर है ये ममता कि मुर्त है 
साथ है मईया तो फिर किसकी जरूरत है

मूरत मां की जिसके दिल में बसती है 
उसके घर में सुख की गंगा बहती है 

मईया की कृपा जिस पर भी रहती है
उसके घर में सुख की गंगा बहती है 

प्रेम से जिसने भी मईया को पुकारा है
मां ने आकर के दिया सहारा है

प्रेम से जिसने भी मईया को पुकारा है
मां ने आकर के दिया सहारा है
हाथ अगर ये थाम किसका लेती है
उसके घर में सुख की गंगा बहती है 

मईया की कृपा जिस पर भी रहती है
उसके घर में सुख की गंगा बहती है 

मईया के चरणों में तीर्थ धाम है सारे
है यही पर स्वर्ग देख ले प्यारे

मईया के चरणों में तीर्थ धाम है सारे
है यही पर स्वर्ग देख ले प्यारे
शरण में अपने जिसको मां ले लेती है
उसके घर में सुख की गंगा बहती है 

मईया की कृपा जिस पर भी रहती है
उसके घर में सुख की गंगा बहती है 

वो है बड़े भागी जिसको मईया ने अपनाया
है मेरे सर पर भी इसके प्यार का साया

वो है बड़े भागी जिसको मईया ने अपनाया
है मेरे सर पर भी इसके प्यार का साया
सोनू जिसकी चिंता मईया करती है

उसके घर में सुख की गंगा बहती है 

मईया की कृपा जिस पर भी रहती है
उसके घर में सुख की गंगा बहती है 

पूछ लो चाहे तुम मईया के भक्तो से
मैं नहीं कहता सारी दुनिया कहती है

मईया की कृपा जिस पर भी रहती है
उसके घर में सुख की गंगा बहती है 

Video: जिस घर में हो जीण माता की कृपा | Shree Jeen Mata Bhajan | Goriya Dham |Jeen Mata Ke Bhajan | SM & KM

Title: Maiya Ki Kirpa Jispar Bhi Rahti Hai
Singer: Saurabh Madhukar & Keshav Madhukar (Kolkata)
Lyricist: Sunil Gupta (Sonu Ji)
Music Label: Sur Sourav Industries

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!