जो बँधा नहीं वह शंकर है |
जो बँधा नहीं वह शंकर है लिरिक्स -
मैं तुम्हें समझने की कोशिश करना भी व्यर्थ समझता हूं
मैं अपनी सांसो के उठने गिरने का अर्थ समझता हूं
इसलिए तुम्हें मैं यही कहीं बस आसपास ही पाता हूं
तुम कहां नहीं तुम सदा यही ये खुद को ही बस समझाता हूं
जो सहज सरल वह शंकर है
जो अमय गरल वह शंकर है
जो हर्ष दोष है शंकर है
जो मुक्त दोष से शंकर है
जो बहता जाए शंकर है
जो सहता जाए शंकर है
जो हृदय करुण वह शंकर है
जो किरण अरुण वह शंकर है
हे शंभो महादेवा हे शंभु महादेवा
मैं नहीं ढूंढता फिरता तुमको कहीं भटक कर पर्वत वन में
हो मैं नहीं पूजता हर पल तुमको ध्यान लगाए अंतर मन में
इसलिए तुम्हें मैं यही कहीं बस आसपास ही पाता हूं
तुम कहां नहीं तुम सदा यही ये खुद को ही बस समझाता हूं
जो मन अनंत वह शंकर है
जो तन वसंत वह शंकर है
जो गीत सुनाए शंकर है
जो नृत्य दिखाए शंकर है
जो छंद रचाए शंकर है
जो रंग सजाए शंकर है
जो मुझे हसाए शंकर है
जो मुझे रुलाए शंकर है
जो उंगली थामे शंकर है
जो हाथ झटक दे शंकर है
मैं कैसे शब्दों में बाँधु
जो बंधा नहीं वह शंकर है
हे शंभू महादेवा हे शंभु महादेवा
Video: Jo Bandha Nahin Weh Shankar Hai 🕉️🔱: Suresh Wadkar | Shreyas Puranik | Ashutosh Agnihotri
Song: Woh Shankar HaiSinger: Suresh Wadkar
Lyrics: Ashutosh Agnihotri
Music Composer: Shreyas Puranik
Music Arranger: Durgesh R Rajbhatt
Mix and Master: Rahul M Sharma
Assisted by Samir Dharap
Recorded at Ajivasan Sounds by Avdhoot Wadkar
Video created by: Navin
Music Label: T-Series