![]() |
मैं राधा बनके नाचूंगी लिरिक्स |
मैं राधा बनके नाचूंगी लिरिक्स -
राधे श्याम, राधे श्याम,
राधे श्याम......
श्याम सलोने तेरी छवि मैं,
मन मंदिर में बसाऊंगी,
मान के तुझको अपना पिया मैं
मीरा ही बन जाऊंगी।
श्याम सलोने तेरी छवि मैं,
मन मंदिर में बसाऊंगी,
मान के तुझको अपना पिया मैं
मीरा ही बन जाऊंगी।
मैं राधा बनके नाचूंगी
मैं राधा बनके नाचूंगी
मैं राधा बनके नाचूंगी
सखियों के संग पनघट पे
मैं तो रास रचूंगी,
आए कभी गर श्याम मेरे तो,
राह में फूल बिछाऊंगी।
सखियों के संग पनघट पे
मैं तो रास रचूंगी,
आए कभी गर श्याम मेरे तो,
राह में फूल बिछाऊंगी।
रंग जाऊंगी प्रेम के रंग में,
मैं जोगन बन जाऊंगी,
मान के तुझको अपना पिया मैं,
मीरा ही बन जाऊंगी।
मैं राधा बनके नाचूंगी
मैं राधा बनके नाचूंगी
मैं राधा बनके नाचूंगी..
सच्चिदानंद रूपाय विश्वोत्पत्यादि हेतवे,
तापत्रय विनाशाय श्री कृष्णाय वयम नमः
बरसाने की होली में मैं तो,
रंग गुलाल उड़ाऊंगी,
यमुना के तट ग्वाल बाल संग,
मैं तो गैया चराऊंगी,
बरसाने की होली में मैं तो,
रंग गुलाल उड़ाऊंगी,
यमुना के तट ग्वाल बाल संग,
मैं तो गैया चराऊंगी,
मिल जाएंगे उद्धव गर जो,
हाल-ए-दिल का सुनाऊंगी,
मान के तुझको अपना पिया मैं,
मीरा ही बन जाऊंगी।
मैं राधा बन के नाचूंगी,
मैं राधा बन के नाचूंगी,
मैं राधा बन के नाचूंगी,
मैं राधा बन के नाचूंगी..
Mai Radha Banke Naachungi ( Official Video) -Abhilipsa Panda | Janmashtami Special Bhajan 2024

Singer - Abhilipsa Panda
Producer - Ashok Kumar Panda
Lyrics - Abhay Kumar Rai
Music - Diptiman Sarangi
Composition - Abhilipsa & Akanksha