मेरे अंगना में आए भोलेनाथ सखी री मैं क्या मांगू लिरिक्स |
मेरे अंगना में आए भोलेनाथ सखी री मैं क्या मांगू लिरिक्स -
।। शिव भजन ।।
मेरे अंगना में आए भोलेनाथ,
सखी री मैं क्या मांगू,
मेरे अंगना में आए भोलेनाथ,
सखी री मैं क्या मांगू।
जब मैं भोले जी के शीश पे देखा,
शीश पे देखा हां शीश पे देखा,
मैंने कर लिया गंगा स्नान,
सखी री मैं क्या मांगू,
मेरे अंगना में आए भोलेनाथ,
सखी री मैं क्या मांगू।
जब मैं भोले जी के पैरों को देखा,
पैरों को देखा सखी पैरों को देखा,
मेरे हो गए चारों धाम,
सखी री मैं क्या मांगू,
मेरे अंगना में आए भोलेनाथ,
सखी री मैं क्या मांगू।
जब मैं भोले जी के हाथों को देखा,
हाथों को देखा सखी हाथों को देखा,
मुझे मिल गया आशीर्वाद,
सखी री मैं क्या मांगू,
मेरे अंगना में आए भोलेनाथ,
सखी री मैं क्या मांगू।
जब मैं भोले जी के मुखड़े को देखा,
मुखड़े को देखा सखी मुखड़े को देखा,
मैं तो हो गई भव से पार,
सखी री मैं क्या मांगू,
मेरे अंगना में आए भोलेनाथ,
सखी री मैं क्या मांगू।
सावन भजन | मेरे अंगना में आए भोलेनाथ सखी री मैं क्या मांगू | Mere Angana Mein Aaye Bholenath
◉ Title ▸ Mere Angana Mei Aaye Bholenath Sakhi Ri Mai Kya Mangu◉ Artist ▸ Ritu
◉ Singer ▸ Rekha Garg
◉ Music ▸ Kuldeep Mali Aala
◉ Keyboard Player ▸Sachin Kamal
◉ Lyrics & Composer ▸Traditional
◉ Song Production Support ▸ Rajesh Madina
◉ Editing ▸ Nikita Sharma
◉ Cameraman ▸Gulshan Bawa
◉ Label ▸Geet Mithas