मोहन मेरे प्यारे लिरिक्स |
मोहन मेरे प्यारे लिरिक्स -
।। कृष्णा भजन ।।
फिल्मी तर्ज - यारों सब दुआ करो
ओ मोहन मेरे प्यारे
हम दिल तुझपे हारे
तेरा ही नाम लेकर
तुझे दिन रात पुकारे
आकर मेरा हाथ थाम लो जरा
कान्हा तेरा नाम लेके चले आए हम
तेरे दर्शन पाके मिट जाये गम
कान्हा तेरा नाम लेके चले आए हम
तेरे दर्शन पाके मिट जाये गम
तेरी चौखट पे ही बस जाये हम
तुझमें ही खोके संवर जाये हम
दिल मेरा दिल मेरा ले गया मोहन
कान्हा तेरा नाम लेके चले आए हम
तेरे दर्शन पाके मिट जाये गम
कान्हा तेरा नाम लेके चले आए हम
तेरे दर्शन पाके मिट जाये गम
कान्हा मेरे दिल में शहद तूने भर दिया
कान्हा मेरे दिल में शहद तूने भर दिया
तेरी तीखी नजरों ने जादू ऐसा कर दिया
तेरी तीखी नजरों ने जादू ऐसा कर दिया
थोडा थोडा हँसके कहर तूने ढाह दिया
थोडा थोडा हँसके कहर तूने ढाह दिया
तेरी इन अदाओ ने दीवाना मुझे कर दिया
दिल मेरा दिल मेरा ले गया मोहन
कान्हा तेरा नाम लेके चले आए हम
तेरे दर्शन पाके मिट जाये गम
कान्हा तेरा नाम लेके चले आए हम
तेरे दर्शन पाके मिट जाये गम
मैं तो तेरी मुरली की धुन में ही खो गया
मैं तो तेरी मुरली की धुन में ही खो गया
दुनिया से दूर होके मैं तो तेरा हो गया
दुनिया से दूर होके मैं तो तेरा हो गया
तेरा ही तो नाम मुझे हरदम जपना है
तेरा ही तो नाम मुझे हरदम जपना है
कान्हा मेरे प्यारे सब इक तू ही अपना है
दिल मेरा दिल मेरा ले गया मोहन
कान्हा तेरा नाम लेके चले आए हम
तेरे दर्शन पाके मिट जाये गम
कान्हा तेरा नाम लेके चले आए हम
तेरे दर्शन पाके मिट जाये गम
कान्हा तेरा नाम लेके चले आए हम
तेरे दर्शन पाके मिट जाये गम
कान्हा तेरा नाम लेके चले आए हम
तेरे दर्शन पाके मिट जाये गम
मोहन मेरे प्यारे Mohan Mere Pyaare | Nikhil Verma and Kshl | Krishna Bhajan
Title - Mohan Mere PyaareSinger - Nikhil Verma
Music - Nikhil Verma and Kshl
Lyrics - Nikhil Verma
Original Credits:
Title: Yaaron Sab Dua Karo
Music: Meet Bros
Singers: Meet Bros Feat. Stebin Ben & Danish Sabri
Lyrics: Kumaar
Music on Zee Music Company