नैना मेरे भर आए लिरिक्स (Naina Mere Bhar Aaye Lyrics)

Ananya
1 minute read
0

नैना मेरे भर आए लिरिक्स -

जब जब भी बाबा तेरे, नैनो से नैन मिलाए।
नैना मेरे भर आए, नैना मेरे भर आए।।

याद करूँ मैं मेरा बिता जमाना।
कोई नहीं था बाबा मेरा ठिकाना।।

दर दर की लाखो मैंने ठोकर थी खाई।
किस्मत मेरी तेरे दर पे ले आई।।

बाहें फैला के मुझको, अपने गले से लगाए।
नैना मेरे भर आए, नैना मेरे भर आए।।

जिस दिन से थामा बाबा हाथ ये मेरा।
दूर हुआ जीवन का अँधेरा।।

खुशियां ही खुशियां मेरे जीवन में आई।
संग संग में रहता मेरे ज्यूँ परछाई।।

जान गया कैसे तू, हारे को जित दिलाए।
नैना मेरे भर आए, नैना मेरे भर आए।।

रिश्ता बनाया है तो साथ निभाना।
अपने बेटे को दिल से ना भूलाना।।

‘श्याम ‘ की बाबा बस ये ही तमन्ना।
किरपा तुम्हारी कभी मुझपे हो कम ना।।

दिल की ये बातें अपने, दिलबर को जब बतलाएं।
नैना मेरे भर आए, नैना मेरे भर आए।।

जब जब भी बाबा तेरे, नैनो से नैन मिलाए।
नैना मेरे भर आए, नैना मेरे भर आए।।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!