ओ साँवरे भजन लिरिक्स |
ओ साँवरे भजन लिरिक्स -
फिल्मी तर्ज - ओ साहिबा ओ साहिबा (फिल्म - दिल है तुम्हारा)
खाटू का नजारा है, बैकुंठ का द्वारा है,
हारे का सहारा है, वो श्याम हमारा है ।
खाटू का नजारा है, बैकुंठ का द्वारा है,
हारे का सहारा है, वो श्याम हमारा है ।
मिले हो मुझको कैसे कर्मों से,
ये तो भाग्य है मेरे,
मिले हो मुझको कैसे कर्मों से,
ये तो भाग्य है मेरे,
ओ सांवरे ओ सांवरे,
ओ सांवरे ओ सांवरे,
ओ सांवरे।
मेरे श्याम मेहर कर दो,
कृपा की नजर कर दो,
मेरा हाथ पकड़ कर के,
आसान सफर कर दो।
मेरे श्याम मेहर कर दो,
कृपा की नजर कर दो,
मेरा हाथ पकड़ कर के,
आसान सफर कर दो,
ना कोई चिंता,
ना फिकर मुझको,
जो तू साथ है मेरे,
ना कोई चिंता,
ना फिकर मुझको,
जो तू साथ है मेरे,
ओ सांवरे, ओ सांवरे
ओ सांवरे, ओ सांवरे
ओ सांवरे।
भजन श्रेणी - फिल्मी तर्ज भजन
भजन श्रेणी - खाटू श्यामजी भजन
Video: ओ साँवरे O Sanware - Raj Pareek | Latest Khatu Shyam Bhajan
Audio Credits:-Voice & Lyrics - Raj Pareek
Music Produced, Mixed & Mastered -
Abhishek Prajapati @ RP Studios
Video Credits:-
Shot & Edited by - Akash Sharma
Assistant Director - Sujit Shaw
Creatives - Sahil Chouhan (Lakhdatar Creations)
Producer - Raj Pareek