संकट हरनी मंगल करनी |
संकट हरनी मंगल करनी भजन लिरिक्स -
।। जीण माता भजन ।।
संकट हरनी मंगल करनी
करियो बेड़ो पार
भरोसो भारी है
संकट हरनी मंगल करनी
करियो बेड़ो पार
भरोसो भारी है
भारी है महाभारी है
था पे भरोसो भारी है
भारी है महाभारी है
था पे भरोसो भारी है
भॅंवरा वाली जीण भवानी
दुर्गा की अवतार भरोसो भारी है
संकट हरनी मंगल करनी... ।।
लक्ष्मी शारदा काली तू
अरी को मरदन वाली तू
लक्ष्मी शारदा काली तू
अरी को मरदन वाली तू
भक्तों की परिपाली तू
मैय्या भॅंवरा वाली तू
कर रक्षा अपने भगतों की
हो के सिंह पे सवार
भरोसो भारी है
संकट हरनी मंगल करनी... ।।
बीच भंवर में नाव पड़ी
था बिन मैय्या कौन धनी
बीच भंवर में नाव पड़ी
था बिन मैय्या कौन धनी
सेवा पूजा ना ये करी
करनी पड़ सी मेहर घनी
छोड़ तने अब जावा कठे मां
छोड़ तने अब जावा कठे मां
दिखे न दूजो द्वार
भरोसो भारी है
संकट हरनी मंगल करनी... ।।
भव सागर को पार नहीं
नैय्या को पतवार नहीं
भव सागर को पार नहीं
नैय्या को पतवार नहीं
सुन ले करुण पुकार मेरी
तेरे बिन आधार नहीं
दया मेहरबकी कर महाराणी
दया मेहरबकी कर महाराणी
एक बार पलक उघाड़
भरोसो भारी है
संकट हरनी मंगल करनी... ।।
भारी है महाभारी है
था पे भरोसो भारी है
भारी है महाभारी है
था पे भरोसो भारी है
भॅंवरा वाली जीण भवानी
दुर्गा की अवतार भरोसो भारी है
भरोसो भारी है
संकट हरनी मंगल करनी
करियो बेड़ो पार
भरोसो भारी है
वीडियो: संकट हरनी मंगल करनी ~ Jeen Mata Bhajan ~ Anand Parashar
Bhajan :- Sankat Harni Mangal KarniSinger :- Anand Parashar ( Jeen Mata Mandir Pujari )
Lyrics :- Traditional
Music :- Dipankar Saha
Video :- श्री Studio
Copyright :- SCI BHAJAN OFFICIAL