![]() |
सुनले ओ मेरी मईया मुझे तेरा ही सहारा भजन |
सुनले ओ मेरी मईया मुझे तेरा ही सहारा भजन लिरिक्स -
।। जीण माता भजन ।।
सुनले ओ मेरी मईया
मुझे तेरा ही सहारा
तेरा ही सहारा
मुझे तेरा ही सहारा
मां
तेरा ही सहारा
मुझे तेरा ही सहारा
सुनले ओ मेरी मईया
मुझे तेरा ही सहारा
सुनले ओ मेरी मईया
मुझे तेरा ही सहारा
तेरा ही सहारा
मुझे तेरा ही सहारा
मां
तेरा ही सहारा
मुझे तेरा ही सहारा
दूर दूर तक ओ मेरी मईया
सूझे नही किनारा
एक बार आ जाओ मईया
मैंने तुम्हे पुकारा
दूर दूर तक ओ मेरी मईया
सूझे नही किनारा
एक बार आ जाओ मईया
मैंने तुम्हे पुकारा
तुम बिन कौन हमारा मां
तुम बिन कौन हमारा
तुम बिन कौन हमारा मां
तुम बिन कौन हमारा
तेरा ही सहारा
मुझे तेरा ही सहारा
मां
तेरा ही सहारा
मुझे तेरा ही सहारा
नैया हमारी ओ मेरी मईया
अब है तेरे भरोसे
खेते खेते हार गया हूं
डरता हूं लहरों से
नैया हमारी ओ मेरी मईया
अब है तेरे भरोसे
खेते खेते हार गया हूं
डरता हूं लहरों से
घिर गए काले बादल और
छाया है अंधियारा
घिर गए काले बादल और
छाया है अंधियारा
तेरा ही सहारा
मुझे तेरा ही सहारा
मां
तेरा ही सहारा
मुझे तेरा ही सहारा
अंधियारी रातों में मईया
बिजली कड़ कड़ कड़के
डूब न जाए नैया मेरी
दिल मेरा ये धड़के
अंधियारी रातों में मईया
बिजली कड़ कड़ कड़के
डूब न जाए नैया मेरी
दिल मेरा ये धड़के
श्याम को भी तारो
लाखों को तुमने तारा
श्याम को भी तारो
लाखों को तुमने तारा
तेरा ही सहारा
मुझे तेरा ही सहारा
मां
तेरा ही सहारा
मुझे तेरा ही सहारा
सुनले ओ मेरी मईया
मुझे तेरा ही सहारा
सुनले ओ मेरी मईया
मुझे तेरा ही सहारा
तेरा ही सहारा
मुझे तेरा ही सहारा
मां
तेरा ही सहारा
मुझे तेरा ही सहारा
हिम्मत टूटने लगे तो मैया को सुना देना ये भजन - Soulful Jeen Mata Bhajan | Jeen Bhawani Bhajan

Singer: Keshav Madhukar & Saurabh Madhukar (Kolkata)
Lyricist: Shyam Agarwal Ji
Music: Indranil Roy
Music Label: Sur Saurabh Industries