कब है गणेश चतुर्थी, जाने तारीख और स्थापना मुहूर्त |
कब है गणेश चतुर्थी, जाने तारीख और स्थापना मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2024 Date)
गणेश चतुर्थी कब है
भादो महीने के शुक्ल पक्ष चतुर्थी से भगवान श्री गणेश का महोत्सव आरंभ हो रहा है। यानी 7 सितंबर से शुरू होगा और गणेश चतुर्थी महोत्सव 17 सितंबर तक रहेगा। अंतिम दिन 17 सितंबर को पूजा के बाद गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।
गणेश चतुर्थी - स्थापना के शुभ मुहूर्त
शुभ का चौघड़िया प्रात: 7:29 से 9:02 तक।
चर, लाभ, अमृत का चौघड़िया दोपहर 12:10 से शाम 4:51 तक।
गणेश पूजा -
इस समय गणेश जी के बीज मंत्र "ॐ गं गणपतये नमो नम:" मंत्र का जाप करें तथा लड्डू का भोग लगाएं। गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए गणेश भजनों का गुणगान करे । ऐसा करने से गणेश जी आप के सभी विघ्नो का विनाश करे जीवन में सुख समृद्धि प्रधान करते है।