हरतालिका तीज व्रत के दिन करे इन भजनों का गुणगान (Hartalika Teej Bhajan Lyrics In Hindi)

M Prajapat
0
हरतालिका तीज व्रत के दिन करे इन भजनों का गुणगान (Hartalika Teej Bhajan Lyrics In Hindi) हरतालिका तीज भजन लिरिक्स
हरतालिका तीज भजन लिरिक्स (Image by Freepik)


हरतालिका तीज व्रत के दिन करे इन भजनों का गुणगान (Hartalika Teej Bhajan Lyrics In Hindi): हरतालिका तीज व्रत सुहागिन महिलाएं द्वारा अपने पति की लम्बी उम्र के लिए किया जाता है। इस दिन महिलाएं निर्जला उपवास रखकर भगवान शिव और माता पार्वती कि पुजा अराधना करती है, और अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं। रात्रि को महिलाएं भजन कीर्तन कर जागरण करती है जिसमे शिव जी, माता पार्वती और हरतालिका तीज से संबंधित गीत गाती है। आओ फिर पढ़ते है कुछ लोकप्रिय हरतालिका तीज व्रत गीत - 


हरतालिका तीज भजन लिरिक्स - आई हरयाली तीज भजन लिरिक्स

झुला झूल रही सब सखियाँ, आई हरयाली तीज आज,
राधा संग में झूलें कान्हा झूमें अब तो सारा बाग़,
झुला झूल रही सब सखियाँ, आई हरयाली तीज आज,

नैन भर के रस का प्याला देखे श्यामा को नदं लाला,
घन बरसे उमड़ उमड़ के देखों नृत्य करे बृज बाला,
छमछम करती ये पायलियाँ खोले मन के सारे राज,
झुला झूल रही सब सखियाँ, आई हरयाली तीज आज,

अम्मा मेरी रंग भरा जी, ए जी कोई आई हैं हरियाली तीज।
घर-घर झूला झूलें कामिनी जी, बन बन मोर पपीहा बोलता जी।
एजी कोई गावत गीत मल्हार,सावन आया...
कोयल कूकत अम्बुआ की डार पें जी, बादल गरजे, चमके बिजली जी।
एजी कोई उठी है घटा घनघोर, थर-थर हिवड़ा अम्मा मेरी कांपता जी।

नांनी नांनी बूंदियां हे सावन का मेरा झूलणा,
एक झूला डाला मैंने बाबल के राज में,
बाबुल के राज में...
संग की सहेली हे सावन का मेरा झूलणा,
नांनी नांनी बूंदियां हे सावन का मेरा झूलणा.
ए झूला डाला मैंने भैया के राज में,
भैया के राज में...
गोद भतीजा हे सावन का मेरा झूलणा,
नांनी नांनी बूंदियां हे सावन का मेरा झूलणा...

हरतालिका तीज भजन लिरिक्स - आया हरियाली तीज का त्यौहार, महीना सावन का भजन लिरिक्स

आया हरियाली तीज का त्यौहार,
महीना सावन का,
बाँध घुंघरू नाचे बहार,
महीना सावन का,
आया हरियाली तीज का त्योहार,
महीना सावन का ॥उमड़ घुमड़ घनघोर घटाएं,
रिमझिम बुँदे रस बरसाए,
गावे मेघा मेघ मल्हार,
महीना सावन का,
आया हरियाली तीज का त्योहार,
महीना सावन का ॥

कोकिल चातक मोर चकोरे,
बुलबुल जुगनू तितलियाँ भोरें,
नाचे झूमे करे गुंजार,
महीना सावन का,
आया हरियाली तीज का त्योहार,
महीना सावन का ॥

वन वन में फुलवारी फुले,
राधा माधव झूला झूले,
फूलों कलियों का श्रृंगार,
महीना सावन का,
आया हरियाली तीज का त्योहार,
महीना सावन का ॥

सावन झूला दर्शन कीजे,
मधुप युगल हरि गायन कीजे,
जय बोलो युगल सरकार,
महीना सावन का,
आया हरियाली तीज का त्योहार,
महीना सावन का ॥

आया हरियाली तीज का त्यौहार,
महीना सावन का,
बाँध घुंघरू नाचे बहार,
महीना सावन का,
आया हरियाली तीज का त्योहार,
महीना सावन का ॥

हरतालिका तीज भजन लिरिक्स - रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन का भजन लिरिक्स

रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन का
रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन का
हो हाथो में हरदम हाथ पिया मन भावन का
रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन का
हे शिव शंकर हे भोलेदानी
मांगू मै ये वरदान सदा सुहागन का
रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन का
तीज का व्रत उपवास किया है
सजना के नाम का श्रृंगार किया है
दमके मांग में सिंदूर प्रीतम के अभिमान का
हे शिव शंकर हे भोलेदानी
मांगू मै ये वरदान सदा सुहागन का
रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन
प्रेम रंग रंगायो मैंने मन की चुनरिया
मेरी तो जान है मेरा सांवरिया
कभी छुटे ना साथ पिया के दामन का
हे शिव शंकर हे भोलेदानी
मांगू मै ये वरदान सदा सुहागन का
रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!